TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Viral Video: Say No To Khalistan… दिल्ली के कनाॅट प्लेस में सिख युवक ने लहराया पोस्टर, लिखा- ‘मेरा भारत मेरी जान’

Man Hold Poster Say No To Khalistan In Connaught Place Delhi: दिल्ली के कनाॅट प्लेस में एक सिख युवक ‘खालिस्तान को ना कहें’ लिखा बैनर लहराता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उससे हाथ भी मिलाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हाथों […]

Man Hold Poster Say No To Khalistan In Connaught Place Delhi
Man Hold Poster Say No To Khalistan In Connaught Place Delhi: दिल्ली के कनाॅट प्लेस में एक सिख युवक 'खालिस्तान को ना कहें' लिखा बैनर लहराता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उससे हाथ भी मिलाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हाथों में 'मेरा भारत मेरी जान Say No To Khalistan' लिखा बैनर लहरा रहा हैं।

यूजर ने किए कमेंट

वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह युवा सिख स्पष्ट संदेश देने की कोशिश कर रहा है वह भारत का हिस्सा बने रहना चाहता है। वहीं एक दूसरे यूजर ने खालिस्तान को ना कहने का आग्रह किया।

क्यों चर्चा में हैं खालिस्तानी मूवमेंट

बता दें कि इन दिनों खालिस्तानी मूवमेंट एक बार फिर सुखिर्यों में हैं। इसका कारण है कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या। कनाडा ने भारत पर आरोप लगाया कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। 2 दिन पहले ही भारत ने कनाडा के राजनयिकों को वापस जाने को कहा है। इसके अलावा भारत ने कनाडा की वीजा सेवाओं को भी प्रतिबंधित कर दिया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.