TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Viral Video: तकनीक का कमाल, बटन दबाते ही आई ‘बूम’ की आवाज और जलकर राख हो गया रावण, देखें

Viral Video: भारत की पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कमाल कहते थे कि ऐसी तकनीक का अविष्कार होना चाहिए जो आम लोगों के काम आए। देश की तरक्की में प्रतिभाग करे। ऐसा ही कारमान करके दिखाया है गोरखपुर (Gorakhpur) के छात्रों ने। छात्रों ने रावण दहन (Ravan Dahan) का एक नायाब तकनीकी तरीका (Smart Ravan […]

Viral Video: भारत की पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कमाल कहते थे कि ऐसी तकनीक का अविष्कार होना चाहिए जो आम लोगों के काम आए। देश की तरक्की में प्रतिभाग करे। ऐसा ही कारमान करके दिखाया है गोरखपुर (Gorakhpur) के छात्रों ने। छात्रों ने रावण दहन (Ravan Dahan) का एक नायाब तकनीकी तरीका (Smart Ravan Dahan) खोजा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूपी के गोरखपुर जिले में प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान में बीटेक छात्रों ने मोबाइल फोन की मदद से रावण पुतला दहन का स्मार्ट तरीका खोजा है। छात्रों ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

छात्रों ने डैमो का वीडियो शायर किया

अपने प्रोफेसरों की देखरेख में एक छात्र रिमोट की बटन को दबाता है और कुछ ही सेकेंड में रावण का पुतला खाक हो जाता है। क्लिप वीडियो में देखा जा सकता है कि पुतला एक तार के माध्यम से एक डिवाइस से जुड़ा हुआ है। जैसे ही छात्र बटन दबाता है तो 'बूम' की आवाज सुनाई देती है। इसके बाद पुतला कुछ ही सेकेंड में आग की लपटों में ढक जाता है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े प्रोफेसरों और छात्रों का कहना है कि इस तकनीक से दशहरे वाले दिन होने वाले हादसों से बचा जा सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---