---विज्ञापन---

नोएडा में ‘शराबी’ लड़की का Video वायरल, नशे में सुरक्षा गार्ड का पकड़ा कॉलर, पुलिस ने किया अरेस्ट

नई दिल्ली: हाउसिंग सोसाइटी में नौकरी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड के साथ फिर से एक लड़की ने बदसलूकी की। मामला Noida के सेक्टर 121 की अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी का है, जहां नशे धुत एक लड़की ने गार्ड के कॉलर पकड़ा और उसे सबके सामने गालियां दी। बात सिर्फ इतनी थी कि गार्ड ने उस […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 8, 2022 20:04
Share :

नई दिल्ली: हाउसिंग सोसाइटी में नौकरी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड के साथ फिर से एक लड़की ने बदसलूकी की। मामला Noida के सेक्टर 121 की अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी का है, जहां नशे धुत एक लड़की ने गार्ड के कॉलर पकड़ा और उसे सबके सामने गालियां दी। बात सिर्फ इतनी थी कि गार्ड ने उस लड़की को सोसाइटी में जबरन कार घुसाने से मना किया।

गाड़ी में सोसाइटी का स्टीकर नहीं थी। जिससे गार्ड ने गाड़ी को रोका। इससे लड़की बिगड़ गई और नशे में झूमती गार्ड का कॉलर पकड़ा और सिर पर पहनी उसकी टोपी उछाल दी। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ महिलाएं गार्ड के साथ अभद्रता कर रही है। वहां कई लोग खड़े हैं। कुछ नशे में धुत लड़की को समझा रहे हैं तो कई वीडियो बना रहे हैं।

---विज्ञापन---

इससे पहले पिछले महीने ही नोएडा के सेक्टर 70 में एक महिला की सिक्टोरिटी गार्ड से कार पर लगे स्टीकर चेक करने को लेकर बहस हो गई थी। मामला बढ़ने पर महिला ने गार्ड पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला की पहचान प्रफेसर सुतापा दास के रूप में हुई थी।

इस मामले के बारे में बताते हुए एडीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां खान ने बताया कि लड़कियों के हंगामे का वीडियो हमारे पास आया है। वीडियो में लड़कियां एक गार्ड के साथ बदसलूकी करती दिखाई पड़ रही हैं। वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी लड़कियों पर कार्रवाई की गई है।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 08, 2022 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें