Varanasi News: शराब पीकर झगड़ने से रोका तो भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या, बेटा किया अधमरा
Varanasi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शराब पीकर झगड़ने से मना करने पर 30-40 आरोपियों ने एक भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता को बचाने के लिए गए बेटे पर आरोपियों ने हमला कर दिया।
बेटे को गंभीर हालत में बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना वाराणसी पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए। कमिश्नर ने घटना के बाद संबंधित चौकी प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
अभी पढ़ें - बिहार के बेतिया में अंधाधुंध फायरिंग, 4 को लगी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित की तिराहे पर हैं कई दुकानें
घटना बुधवार देर रात वाराणसी के राजेंद्र नगर में हुई। यहां के निवासी पशुपति सिंह भाजपा के नेता हैं। पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। आरएसएस से भी काफी लंबे समय तक जुड़े रहे। पुलिस ने बताया कि उनकी यहां के एक तिराहे पर स्थित मार्केट में कई दुकानें हैं। इनमें से एक दुकान में शराब का ठेका भी है। आरोप है कि यहां कुछ लड़के शराब पीने के बाद आपस में झगड़ रहे थे।
डांट कर भगाया तो वापस झुंड में 30-40 लड़के
इस पर पशुपति सिंह ने लड़कों को डांटा। उन्हें अपने-अपने घर जाने के लिए कहा। इसके बाद सभी लड़के मौके से चले गए, लेकिन आरोप है कि बाद में वही लड़के अपने साथ 30-40 अन्य लड़कों को लेकर वापस आ गए। पशुपति सिंह को घेर लिया। लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर पशुपति का बेटा मौके पर पिता को बचाने के लिए पहुंचे। इस पर आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह से पीटा।
अभी पढ़ें - तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास: भूत भगाने के चक्कर में पिता ने बेटी को मार डाला
पुलिस को देख भागे आरोपी
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी भाग निकले। पुलिस ने पशुपति और उनके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने पशुपति सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे का गंभीर स्थिति में बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं।
चौकी प्रभारी समेत नौ पुलिस वाले निलंबित
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। पशुपति सिंह के परिजनों की तहरीर पर 17 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कमिश्नर ने बताया कि समय रहते आवश्यक कार्रवाई न करने पर चौकी प्रभारी, एक दरोगा, तीन हैड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.