---विज्ञापन---

Prayagraj: मसाज कराने गए नशे में धुत्त दरोगा ने स्पा सेंटर में महिला का पकड़ा हाथ, अब पहुंचा जेल में

Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में खाकी की शाख को बट्टा लगाने का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि नशे में धुत्त एक लाइन हाजिर दरोगा मसाज पार्लर में पहुंच गया। यहां पार्लर की एक महिला कर्मचारी के साथ उसकी बहस हो गई। तभी उसने महिला का हाथ पकड़ कर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 26, 2022 13:30
Share :

Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में खाकी की शाख को बट्टा लगाने का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि नशे में धुत्त एक लाइन हाजिर दरोगा मसाज पार्लर में पहुंच गया। यहां पार्लर की एक महिला कर्मचारी के साथ उसकी बहस हो गई। तभी उसने महिला का हाथ पकड़ कर बदसलूकी कर दी। वहीं सूचना पर पहुंचे एक दरोगा के साथी भी गाली-गलौज कर दी। एसएसपी के आदेश पर अब उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

थाना सिविल लाइंस में तैनात दरोगा को किया था लाइन हाजिर

घटना प्रयागराज की है। यहां दरोगा कमीमउल्ला को कुछ समय पहले निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया था। जानकारी के मुताबिक वह देर शाम एक मसाज पार्लर में पहुंच गया। आरोप है कि वह नशे में धुत्त था। किसी बात को लेकर उसने पार्लर की महिला कर्मचारी के साथ कहासुनी हो गई। तभी दरोगा ने महिला का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दरोगा की धुनाई लगा दी।

सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी से भी की मारपीट

इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर संबंधित चौकी इंचार्ज सिविल लाइंस राकेश शर्मा और पुलिस कर्मी हॉट स्टफ चौराहा स्थित किंग थाई स्पा सेंटर पर पहुंच गई। आरोप है कि नशे में धुत्त लाइन हाजिर दरोगा ने इन पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं हाथापाई के बाद मारपीट भी कर दी। मामले की उच्चाधिकारियों का जानकारी दी गई। वहीं एसएसपी को घटना से अवगत कराया गया।

दरोगा का कराया गया मेडिकल, फिर भेजा जेल

पुलिस ने तत्काल दरोगा को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया है। बताया जा रहा है कि दरोगा मसाज कराने के लिए पार्लर में गया था। वहीं एसएसपी प्रयागराज के आदेश पर आरोपी दरोगा के खिलाफ महिला कर्मचारी से मारपीट और छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरोगा को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 26, 2022 01:30 PM
संबंधित खबरें