Lakhimpur Kheri Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलने पर लखनऊ कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब भी मौके पर पहुंच गईं। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 40 लोग घायल हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। घायलों से मिलने के लिए कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब (Commissioner Dr Roshan Jacob) अस्पताल पहुंची। यहां एक बच्चे की हालत को देख उनकी कमिश्नर की आंखों से आंसू बहने लगे।
बच्चे की हालत को देखकर कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की आंखों से आंसू बहने लगे। उन्होंने डॉक्टरों को बच्चे का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया। वहीं मां को भरोसा दिया कि बच्चे का बेहतर इलाज होगा। उन्होंने डॉक्टरों से पूरे हालात पर नजर रखने को भी कहा है। इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का मोबाइल में वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। लोगों ने कहा, काश हर अफसर रोशन जैकब होता। लोगों का दर्द बांटे।
हादसे में छह लोगों की हुई है मौत, कई घायल
जानकारी के मुताबिक यह हादसा लखीमपुर खीरी जिले में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर शारदा पुल के पास हुआ था। यहां एक तेज रफ्तार बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हुई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्रियों भरे बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रक भी हादसे के बाद पलट गया था। बताया जा रहा है कि बस सुबह 8 बजे धौरहरा से लखीमपुर के लिए रवाना हुई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोग घायलों की मदद के दौड़ पड़े थे। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
अभी पढ़ें– प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें