---विज्ञापन---

बदायूं में महिला ने अपने कलेजे के टुकड़े को खेत में जिंदा गाड़ा, पूरा मामला जान दहल उठेगा आपका दिल

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां किसी महिला ने अपनी नवजात बच्ची को खेत में गाड़ दिया, लेकिन उसने बच्ची का चेहरा जमीन से ऊपर रखा। शाम को खेतों पर गईं महिलाओं ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उनके होश उड़ […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 9, 2022 20:24
Share :

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां किसी महिला ने अपनी नवजात बच्ची को खेत में गाड़ दिया, लेकिन उसने बच्ची का चेहरा जमीन से ऊपर रखा। शाम को खेतों पर गईं महिलाओं ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बच्ची को बाहर निकाला। इसके बाद थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस भी इसे चमत्कार बताया है। वहीं गांव वाले अब उस महिला को कोस रहे हैं, जिन्होंने इस बच्ची को गाड़ा।

खेतों पर गईं महिलाओं ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी

यह घटना बदायूं जिले के थाना कादरचौक के गांव खितौलिया की है। यहां गुरुवार को कोई महिला अपनी नवजात बच्ची को खेत में गाड़ गई। जाहिर है कि जब महिला ने अपने कलेजे के टुकड़े को गाड़ा है तो पत्थर दिल ही होगी, लेकिन थोड़ी उसने दया दिखाते हुए बच्ची का मुंह नहीं दबाया। बच्ची ऐसे ही खेत में दबी रही। शाम को गांव की कुछ महिलाएं खेतों की ओर गईं। किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी। महिलाएं पहले तो डर गईं, लेकिन फिर उन्होंने खेतों में खोज की।

---विज्ञापन---

पुलिस और गांव वालों ने इसे चमत्कार ही बताया

तभी उन्हें एक बच्ची खेत में गड़ी हुई मिली। महिलाओं ने तत्काल उसे बाहर निकाला और गांव में लेकर पहुंचीं। बच्ची के शरीर पर लगी मिट्टी को साफ किया। उसे कपड़ पहनाए। साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची की मेडिकल जांच कराई। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ बताई गई है। वहीं गांव की महिलाएं कह रही हैं कि यह ईश्वर का चमत्कार ही है। खेतों में कई जंगली जानवर भी घूमते हैं। बच्ची को खा भी सकते थे। इसके अलावा बच्ची की मौत भी हो सकती थी।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 09, 2022 08:24 PM
संबंधित खबरें