---विज्ञापन---

Bareilly: महिला सिपाही के लिए ‘मिर्जापुर’ बना दिया थाना, पुलिसवाले पर ही चला दी गोली

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो सिपाही में झगड़े के बाद गोली चल गई। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी बरेली ने दोनों सिपाहियों समेत थाना प्रभारी और थाने के इंस्पेक्टर क्राइम को निलंबित कर दिया है। वहीं सीओ बहेड़ी को […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 6, 2022 19:18
Share :
Mississippi Mass Shooting

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो सिपाही में झगड़े के बाद गोली चल गई। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी बरेली ने दोनों सिपाहियों समेत थाना प्रभारी और थाने के इंस्पेक्टर क्राइम को निलंबित कर दिया है। वहीं सीओ बहेड़ी को पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद एसएसपी की सख्ती को देखते हुए और भी पुलिसवालों पर गाज गिरने की आशंका है।

थाने के फर्श में धंस गई गोली, मच गया हड़कंप

घटना सोमवार की है। बरेली के बहेड़ी थाने में सिपाही योगेश और सिपाही मानू पांडेय में विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर सिपाही मोनू पांडेय ने सिपाही योगेश पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली किसी को न लगकर फर्श में धंस गई। थाने में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद आनन-फानन में इंस्पेक्टर क्राइम मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की। वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने दोनों सिपाहियों समेत बहेड़ी के थाना प्रभारी सतेंद्र भड़ाना और थाने के इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार को भी निलंबित कर दिया है।

सामने आई एक महिला सिपाही सिपाही की कहानी

पुलिस अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों से बात की तो सिपाही मोनू पांडेय ने बताया कि मैं सिपाही योगेश से परेशान था, लेकिन जब मामले की पड़ताल की तो पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। सामने आया है कि दोनों सिपाहियों के बीच एक महिला को लेकर विवाद है। विवाद भी पिछले कई दिनों से चल रहा था, लेकिन किसी को भनक तक नहीं था। वहीं गोली चलाने में प्रयुक्त रिवॉल्वर की भी जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि घटना से कुछ देर पहले ही एक दरोगा ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर जमा कराई थी। विवाद के दौरान सिपाही मोनू के हाथ में रिवॉल्वर आ गई।

अभी और पुलिसवालों पर गिर सकती है गाज

एसएसपी बरेली ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक सीओ बहेड़ी तेजवीर सिंह मामले की जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को पेश करेंगे। वहीं एसएसपी के सख्त तेवरों को देखकर आशंका है कि मामले में अभी और भी पुलिस वालों पर गाज गिर सकती है।

First published on: Sep 06, 2022 07:18 PM
संबंधित खबरें