---विज्ञापन---

देश के युवा लेंगे वैदिक शिक्षा; केंद्र सरकार इन पांच राज्यों में बना रही है कैंपस

Vedic Education: केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने युवाओं को वैदिक शिक्षा (Vedic Education) देने के लिए महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद संस्कृत शिक्षा बोर्ड का गठन किया है। अब देश के युवा वैदिक का शिक्षा का ज्ञान ले सकेंगे। इसके लिए सरकार चार धामों समेत पांच स्थानों […]

Edited By : Divya Aggarwal | Updated: Aug 4, 2023 14:34
Share :
Vedic education, central govt, Vedic education Campuses, Maharishi Sandipani National Board of Veda Sanskrit Education, MSRVSSB
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Vedic Education: केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने युवाओं को वैदिक शिक्षा (Vedic Education) देने के लिए महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद संस्कृत शिक्षा बोर्ड का गठन किया है। अब देश के युवा वैदिक का शिक्षा का ज्ञान ले सकेंगे। इसके लिए सरकार चार धामों समेत पांच स्थानों पर उपकेंद्र बनाएगी।

अगस्त 2022 में हुई थी स्थापना

सूत्रों के अनुसार, भारत में पहले वैदिक शिक्षा की कोई औपचारिक व्यवस्था नहीं थी। हालांकि 8 अगस्त 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद संस्कृत शिक्षा बोर्ड (MSRVSSB) की स्थापना की है।

---विज्ञापन---

यहां बनेंगे कैंपस

अब इस मामले में ताजा अपडेट के अनुसार, 6 राज्यों में सब सेंटर्स खोले जायेंगे। बताया गया है कि ये सेंटर चार धाम यानी द्वारका (गुजरात), रामेश्वरम (तमिलनाडु), जगन्नाथ पुरी (ओडिशा), बद्रीनाथ (उत्तराखंड) और गुवाहाटी में मां कामाख्या देवी में स्थापित होंगे।

उज्जैन में होगा मुख्य कैंपस

बता दें कि वेद विद्या को प्रोत्साहन देने के लिए उज्जैन में महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान में इसका मूल सेंटर होगा। सरल शब्दों में कहें तो इस बोर्ड का मूल कैंपस उज्जैन में होगा। बताया गया है कि पूर्व में बोर्ड के गठन के दौरान सरकार ने सभी मंत्रालयों की इस बोर्ड को मान्यता देने के लिए लिखा गया था।

---विज्ञापन---

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Divya Aggarwal

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 02, 2023 08:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें