---विज्ञापन---

गोरखपुर में युवक की हत्या, खंडहर में मिली लाश, घर में चचेरे भाई का होना था तिलक

Gorakhpur: गोरखपुर में बुधवार की शाम एक लापता युवक का शव खंडहर में मिला है। युवक मंगलवार की दोपहर अपने घर से निकला था, तभी से वह लापता था। बुधवार की शाम पुलिस ने उसकी लाश कैंट इलाके के सिंघड़िया आदर्श नगर कॉलोनी स्थित एक खाली पड़े मकान से बरामद की है। लाश के बगल में […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 22, 2023 21:28
Share :
Gorakhpur Murder Case, Gorakhpur Police, Gorakhpur News, Gorakhpur Crime News
युवक की लाश मिलने पर घरवालों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

Gorakhpur: गोरखपुर में बुधवार की शाम एक लापता युवक का शव खंडहर में मिला है। युवक मंगलवार की दोपहर अपने घर से निकला था, तभी से वह लापता था। बुधवार की शाम पुलिस ने उसकी लाश कैंट इलाके के सिंघड़िया आदर्श नगर कॉलोनी स्थित एक खाली पड़े मकान से बरामद की है। लाश के बगल में एक इंजेक्शन लगी हुई सिरिंज भी मिली है। जोकि नशे का इंजेक्शन बताई जा रही है।

वहीं, आज यानी कि बुधवार को युवक के चाचा के बेटे का तिलक है। परिवार में समारोह की तैयारी चल रही थी। इस बीच परिवार में एक बेटे की मौत की सूचना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

---विज्ञापन---

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

SP सिटी ने बताया, युवक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। मौके से एक इंजेक्शन और सिरिंज मिली है। जबकि, परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस हर एक पहलु पर जांच कर रही है। जल्द ही सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।

चचेरे भाई की तिलक में आया था अवनीश

कैंट इलाके के आदर्श नगर सिंघड़िया का रहने वाली रीता देवी के पति स्व. मंजीत निषाद की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है। उनका दूसरे नंबर का बेटा अवनीश निषाद उर्फ बादल (27) पुत्र शहर से बाहर रहकर पेंट-पॉलिश का काम करता था। 11 फरवरी को ही अपने चाचा के बेटे गोविंद निषाद की शादी में शामिल होने घर आया था।

---विज्ञापन---

इस बीच मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे अवनीश घर से निकला और वापस नहीं लौटा। जबकि, घर में आज ही गोविंद का दिन में तिलक समारोह था।

मां रीता देवी ने बताया, 16 फरवरी को गांव में ही उनके बेटे का कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था। जिसकी शिकायत भी कैंट थाने के इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी पर की गई थी।

तिलक होने के बाद खंडहर मकान में मिली लाश

अवनीश जब घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग घबरा गए और उसे ढूंढने लगे। इस बीच मोहल्ले में ही एक खंडहर मकान में उसकी लाश मिली। घर वाले पहुंचकर देखे तो लाश अवनीश की थी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। अवनीश के परिवार में उसकी मां रीता देवी के अलावा बड़ा भाई सूरज निषाद और छोटा भाई अरविंद हैं। जबकि, उसकी एक बहन भी है।

यह भी पढ़ें: Video: गोरखपुर में युवक की बेरहमी से पिटाई, 6 बदमाशों ने दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 22, 2023 09:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें