TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, योगी सरकार ने बढ़ाया 4% महंगाई भत्ता

UP News: अब महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। करीब 16 लाख राज्य कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से इसका फायदा मिलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द पेंशनरों के महंगाई भत्ते में भी चार फीसदी की वृद्धि के आदेश जारी कर सकती है।

योगी आदित्यनाथ
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को मंत्रिमंडल में विभाग बंटवारे के बाद बड़ा ऐलान किया है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी की योगी सरकार ने लोगों को होली का तोहफा दिया है। यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार राज्य के कुल करीब 16 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

1 जनवरी 2024 से मिलेगा लाभ

बढ़ने के बाद अब महंगाई भत्ता 46 फीसदी की बजाय 50 फीसदी हो जाएगा। यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने यह आदेश जारी किया। जारी आदेश के अनुसार बढ़े हुए महंगाई भत्ता का राज्य कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान से यूपी राज्य कर्मचारी बेहद खुश हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द सरकार पेंशनरों के महंगाई भत्ते में भी चार फीसदी की वृद्धि के आदेश जारी कर सकती है।

महंगाई भत्ते का नकद भुगतान होगा

अपर मुख्य सचिव के आदेश के अनुसार महंगाई भत्ता बढ़ने का लाभ शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमान में पदधारकों को मिलेगा। यूपी सरकार के अधिकारियों के अनुसार राज्य कर्मचारियों को मार्च माह की सैलरी में महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान अप्रैल माह में मिलेगा। ये भी पढ़ें: क्या है NPS जो करोड़ों कर्मचारियों के लिए वरदान, मिलती है इनकम टैक्स में अतिरिक्त छूट?

नए मंत्रियों में विभाग बंटवारा

इससे पहले आज शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया। जिसमें ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण और हज व मुस्लिम वक्फ विभाग दिया गया। दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग, अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सुनील शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का जिम्मदा सौंपा गया है। ये भी पढ़ें: Congress Candidate Second List: 5 दिग्गज प्रत्याशियों ने उड़ाई BJP की नींद, लिस्ट में किसका-किसका नाम?


Topics:

---विज्ञापन---