TrendingugcT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

YEIDA Plot Scheme: नोएडा में प्लॉट लेने वालों के लिए 20 जनवरी खास क्यों? कहां किस साइज के प्लॉट

YEIDA Plot Scheme: जनवरी 2025 में नोएडा में यीडा की 20 प्लॉट वाली स्कीम के तहत प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

YEIDA Plot Scheme: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने प्लॉट की एक स्कीम निकाली। जिसमें हजारों लोगों ने आवेदन किया। इसके लिए अब उन आवेदकों को 20 तारीख का इंतजार है। क्योंकि इस दिन इन प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए ई-ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आवेदकों का नाम सामने आएगा। जानिए इसका आयोजन किस समय से किस समय तक होगा?

कब शुरू हुई स्कीम

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर- 17, 18 और 22डी में प्लॉट निकाले हैं। इन प्लॉट की संख्या 20 है, जिनको होटल के निर्माण के लिए लाया गया है। ये भी पढ़ें: Special Trains: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी, जल्दी कर लें टिकट बुकिंग योजना की शुरुआत- 28.11.2024 योजना में आवेदन की आखिरी तारीख- 17.12.2024 को शाम 5:00 बजे शुल्क जमा करने तारीख- 17.12.2024 अंतिम बोली जमा करने की तारीख- 18.12.2024 सेलेक्टिड लोगों की लिस्ट- 17.01.2025 शाम 5:00 बजे ई-नीलामी की तारीख- 20.01.2025 को 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक

कहां पर किस साइज के प्लॉट

ये सभी 20 प्लॉट नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में हैं, जिनका साइज अलग-अलग है। सेक्टर 17 में 11,513.72 से लेकर 24,282 वर्गमीटर तक के प्लॉट उपलब्ध हैं, जिनकी बेस प्राइस 32,375 रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है। वहीं, सेक्टर 18 में 16,188 वर्गमीटर का एक प्लॉट है और सेक्टर 22डी में 20,235 वर्गमीटर से लेकर 89,034 वर्गमीटर तक के बड़े प्लॉट्स मौजूद हैं। इन प्लॉट्स का नीलामी में शामिल होना संपत्ति निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने वाला है। आवंटी को ग्रुप हाउसिंग प्लॉट के कुल लागत का 40% जमा करना होगा। आवंटन पत्र जारी होने के 60 दिनों के अंदर पूरी रकम जमा करनी होगी। निर्धारित अवधि के बाद प्लॉट का आवंटन रद्द माना जाएग। इसके अलावा जो बयाना राशि के रूप में जमा किया गया पैसा होगा वह भी वापस नहीं किया जाएगा। इस स्कीम में दिन लोगों को आवेदन का मौका नहीं मिला है वह सेक्टर 18 में लॉन्च होने वाली यीडा की स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। इन जमीनों के लिए यीडा जल्दी ही आधिकारिक ऐलान कर सकता है। ये भी पढ़ें: खुशखबरी! जेवर एयरपोर्ट के पास YEIDA लॉन्च करेगा सस्ते प्लॉट की नई योजना


Topics:

---विज्ञापन---