---विज्ञापन---

Noida Traffic Police Advisory: यमुना एक्सप्रेसवे 5 दिनों के लिए रहेगा बंद! लखनऊ, मथुरा जाने वाले यात्री इन रूट का करें यूज

Noida Traffic Police advisory: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसी के साथ लोगों को आवाजाही के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि 21 सितंबर से […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 20, 2023 15:45
Share :
Noida

Noida Traffic Police advisory: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसी के साथ लोगों को आवाजाही के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि 21 सितंबर से 25 सितंबर तक एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किए जाने के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए रूटों को डायवर्ट किया जा रहा है। इसके अलावा 22 सितंबर से 24 सिंतबर से बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ में मोटो जीपी बाइक रेस का आयोजन किया जाना है। ऐसे में दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर बॉर्डर में भारी, मध्यम और हल्के वाहनों का प्रवेश 21 सितंबर से सुबह 6 बजे 25 सिंतबर की रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जा सकेंगे इन जगहों पर

ट्रैफिक पुलिस ने अपनी नोटिफिकेशन में जानकारी दी है कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा और लखनऊ जाने के लिए नॉन कमर्शियल वाहन दिल्ली के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एनएच 09,24 और 91 का प्रयोग कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

gautam buddh nagar traffic police advisory

नोएडा से दिल्ली और गाजियाबाद जाने के लिए

नोएडा से दिल्ली और गाजियाबाद जाने के लिए नॉन कमर्शियल वाहन एमपी 1, एमपी 2 और एमपी 02 व डीएससी मार्गों से न्यू अशोक नगर, झुण्डुपरा, एनआईबी, माडल टान, छिजारसी से जा सकेंगे। इसके अलावा दिल्ली, मथुरा, लखनऊ से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन अलीगढ़, टप्पल से बुलन्दशहर और मथुरा से दिल्ली होकर जा सकेंगे।

---विज्ञापन---

भारी मालवाहक, मध्यम और हल्के वाहनों के लिए भी दिशानिर्देश

इसके अलावा गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने भारी मालवाहक, मध्यम और हल्के वाहनों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली, झुण्डपुरा बॉर्डर और परीचौक, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर आवागमन पुरी से तरह प्रतिबंधित रहेगा। इन रूटों की जगह पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से जाने का सुझाव दिया है, इसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।

gautam buddh nagar traffic police advisory

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जाने के लिए सुझाव

अगर आप यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जाना चाहते हैं तो आप दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद से नोएडा एक्पप्रेसवे से होकर एक्सपोमार्ट, मेरठ, हापुड़ से किसान चौक होकर सूरजपुर से एक्सोमार्ट, बुलन्दशहर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर आगरा से यमुना एक्सप्रेसवे होकर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।

gautam buddh nagar traffic police advisory

 

वही, फेस2 से दिल्ली जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन डीएससी रोड से होकर न्यू अशोक नगर, झुण्डपुरा के अलावा सोरखा,पर्थला,छिजारसी, माडल टाउन से होकर जा सकेंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 20, 2023 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें