Yammun Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा में बड़ा हादसा हुआ है. घने कोहरे के कारण आपस में कई वाहन टकरा गए. टक्कर लगते ही वाहनों से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते उनमें आग लग गई. 8 बसों के साथ 3 कारों में आग लगी. हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है और 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बस में सवार कई लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई.
एक दूसरे के पीछे टकराए वाहन
हादसा बलदेव थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव खड़ेहरा के पास माइल स्टोन नंबर 125 पर हुआ. हादसे का शिकार हुई गाड़ियां आगरा से नोएडा की ओर जा रही थीं कि अचानक एक दूसरे से पीछे से टकरा गईं. टक्कर लगते ही भड़की आग देखकर लोगों में चीख पुकार मच गई थी. वहीं हादसे के चलते आगरा से नोएडा आने वाली पूरी लेन पर भारी जाम भी लग गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
---विज्ञापन---
कड़ी मशक्कत से बुझाई गई आग
हादसे की सूचना मिलते ही 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. इससे पहले पूरे एक्सप्रेसवे को खाली करा दिया गया था. रूट डायवर्ट करके ट्रैफिक को दूसरे रास्ते से आगे रवाना किया गया. फिर क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करके एक तरफ की लेन ट्रैफिक के लिए खोली गई. हादसे के बारे में पता चलते ही SSP श्लोक कुमार और DM सीपी सिंह भी मौके पर पहुंचे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: CCTV में कैद सूरत का भीषण हादसा, टेंपो की टक्कर से हवा में उछली महिला; 4 लोग घायल
पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कर रहे हैं. हादसा कोहरे के कारण हुआ है, जीरो विजिबिलिटी के कारण ड्राइवर साफ-साफ नहीं देख पाए और सड़क पर खड़ी गाड़ी से टक्कर हो गई. उसके बाद पीछे एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में हुए सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और घायलों के उपचार के निर्देश दिए. मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.