TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

नोएडा एयरपोर्ट के पास नई आवासीय योजना लॉन्च, 3.50 लाख रुपये में होगा रजिस्ट्रेशन, जाने कैसे मिलेगा प्लॉट

Yamuna Authority: इस योजना के लिए कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने यीडा को प्लॉट योजना शुरू करने की अनुमति दी थी। ऐसे में नोएडा एयरपोर्ट के पास आवासीय प्लॉट पाने के इच्छुक आवेदकों को यीडा की मौजूदा योजना का लाभ मिलेगा।

Plot Scheme
Yamuna Authority: यमुना अथॉरिटी (YEIDA) नोएडा एयरपोर्ट के पास नई आवासीय योजना लेकर आया है। इस योजना से सेक्टर-18 (पॉकेट 9बी) में 200 वर्ग मीटर के 276 प्लॉटों के आवंटन का रास्ता साफ होगा। इस योजना में 2 आरक्षित श्रेणियों को विशेष वरीयता दी जाएगी। इसके तहत किसान श्रेणी में उन लोगों को वरीयता दी जाएगी, जिनकी जमीनें YEIDA और एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई हैं। 21 मई तक करें आवेदन  बताया जा रहा है कि इसमें से कुल प्लॉटों का 17.5 फीसदी यानी 48 प्लॉट इस श्रेणी में आरक्षित हैं। औद्योगिक इकाई श्रेणी के अंतर्गत कुल प्लॉटों का 5 प्रतिशत यानि 14 प्लॉट आवेदकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए कुल प्लॉटों का 77.5 प्रतिशत (214 प्लॉट) आवेदन के लिए उपलब्ध हैं। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है और 21 मई तक यीडा की वेबसाइट के माध्यम से योजना में आवेदन किया जा सकेगा। पंजीकरण में इतना लगेगा पैसा यीडा की नई आवासीय योजना के अंतर्गत एससी-एसटी वर्ग के लिए 3.50 लाख रुपये और सामान्य वर्ग के लिए 7 लाख रुपये पंजीकरण शुल्क के रूप में तय किए गए हैं। वहीं इन सभी भूखंडों के लिए 35 हजार प्रति वर्ग मीटर की दर तय की गई है। ड्रा के जरिए होगा आवंटन गौरतलब है कि इस योजना के लिए कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने यीडा को प्लॉट योजना शुरू करने की अनुमति दी थी। ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे के पास आवासीय प्लॉट पाने के इच्छुक आवेदकों को यीडा की मौजूदा योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के प्लॉट आवंटन लाभार्थियों का चयन 11 सितंबर को होने वाले ड्रॉ के जरिए किया जाएगा।


Topics: