---विज्ञापन---

उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकाॅर्ड श्रद्धालु, बारिश-बर्फबारी के बीच पहुंच रहे भक्त

उत्तराखंड सरकार ने इस बार पहली बार शीतकालीन चारधाम यात्रा का आयोजन करवाया है। इस यात्रा के तहत अब तक 15 हजार से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। सरकार को जनवरी में इसके और तेजी से बढ़ने के आसार है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 1, 2025 14:26
Share :
Uttarakhand Winter Chardham Yatra
Uttarakhand Winter Chardham Yatra

Winter Chardham Yatra: उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा अब श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। 8 दिसंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा के कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रदेश की धामी सरकार ने इस बार इसे सफल बनाने के लिए कई अतिरिक्त प्रयास किए, ताकि प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में लाभ मिले। सरकार के प्रयासों का नतीजा अब नजर आने लगा है, उत्तराखंड में भीषण ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर आ रहे हैं।

राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 15 हजार से अधिक श्रद्धालु गद्दीस्थलों में पूजा-अर्चना कर चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार चारधाम के कपाट बंद होने के बाद भी भक्तों की संख्या में कमी नहीं आई है। बता दें कि इस बार सर्दियों में सरकार ने ओंकारेश्वर मंदिर, नरसिंह मंदिर, गंगोत्री मंदिर और यमुनोत्री में पूजा की जा रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः नए साल में मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पहली कैबिनेट बैठक में किसानों को बड़ी सौगात

पहली बार हो रहा यात्रा का आयोजन

ब्रदीनाथ और केदारनाथ समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार और संबंधित विभागों की सराहना की है। कई सरकारी विभागों ने इस यात्रा को बेहतर बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने पहली बार शीतकालीन यात्रा का आयोजन कराया है। श्रद्धालुओं की संख्या जिस प्रकार बढ़ रही है, इससे लगता है कि जनवरी में श्रद्धालु बढ़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

25 प्रतिशत छूट से बढ़ाई भीड़

उत्तराखंड में पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को खास ऑफर दिए जा रहे हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में ठहरने पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अलावा मंदिर समिति के गेस्ट हाउस भी श्रद्धालुओं के लिए उचित कीमतों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः यमन में फांसी से बचने को भारतीय नर्स के पास क्या विकल्प? क्या बच पाएगी जान?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 01, 2025 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें