Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

क्यों लौटाया गया राम मंदिर अयोध्या में पहुंचा ध्वज? रक्षा मंत्रालय के सुझाव पर उठा कदम, जानें क्या है मामला?

Ram Mandir Ayodhya Flag Hoisting: श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या के राम मंदिर में एक और भव्य समारोह आयोजित होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शिरकत करेंगे. यह समारोह विवाह पंचमी के दिन होगा और इस दिन राम मंदिर के ध्वज पर एक ध्वज फहराया जाएगा.

राम मंदिर अयोध्या में एक और भव्य समारोह के आयोजन की तैयारी चल रही है.

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर अयोध्या के मुख्य शिखर पर एक ध्वज फहराया जाएगा, जो राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाने का प्रतीक होगा. खुद प्रधानमंत्री मोदी इस ध्वज को फहराएंगे और ध्वजारोहण के 25 नवंबर को विवाह पंचमी के दिन भव्य समारोह होगा. इस मौके के लिए एक ध्वज बनवाया गया था, जिसे अब एजेंसी को वापस भेज दिया गया है, क्योंकि ध्वज हल्के वजन का है. रक्षा मंत्रालय के सुझाव पर ध्वज को वापस भेजा गया है और मंत्रालय ने कुछ सुझाव भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूरा, जानें कब तक होगा पूरा कंपलीट?

---विज्ञापन---

रक्षा मंत्रालय ने क्या सुझाव दिया है?

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने ध्वज की लंबाई 22 और चौड़ाई 11 रखने को ही कहा है, लेकिन ध्वज का वजन 2 से 3 किलो होना चाहिए, इसलिए एजेंसी को दूसरा ध्वज बनाने का निर्देश दिया गया है. पहले जो ध्वज बनाकर भेजा गया है, वह हल्के कपड़े का है. इसलिए ध्वज वापस भेजकर वजनदार कपडे़ से बनाने को कहा गया है. ध्वज रेशम से बने पैराशूट फैब्रिक के धागों से बनाया गया है. ध्वज में राम राज्य का चिह्न कोविदार वृक्ष, सूर्य वंश का प्रतीक सूर्यदेव और ओंकार का चिह्न भी अंकित होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘श्री अमरनाथजी यात्रा’ ऐप के 4 फीचर्स… जो बनाएंगे आपकी यात्रा को आसान और आरामदायक

ध्वजारोहण निर्धारित मुहूर्त में होगा

बता दें कि ध्वजारोहण 5 मिनट में हो जाएगा और इसके लिए मुहूर्त भी 11 बजकर 58 मिनट से एक बजे के बीच का बताया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ध्वजारोहण करेंगे और उनके अलावा समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत भी होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस दिन प्रधानमंत्री मोदी को पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण कराएंगे. राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और ध्वजारोहण के बाद निर्माण कार्य पूरा करने की तारीख भी तय होगी.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir के मुख्य शिखर पर स्थापित हुआ ध्वज दंड, जानें कितनी है ऊंचाई?

भव्य और विशाल होगा आयोजन

बता दें कि राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर 42-44 फीट ऊंचा ध्वजदंड लगेगा, जिस पर ध्वज फहराया जाएगा और वह ध्वज 360 डिग्री के एंगल से भी घूमेगा. ध्वजारोण समारोह प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ही भव्य और विशाल होगा. पूरे मंदिर परिसर को फूलों और रोशनी से सजाया जाएगा. 7 से 8 हजार श्रद्धालुओं के स्वागत की व्यवस्था की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तरह ही अनुष्ठान किए जाएंगे. ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन भी होगा, जिसमें वे राम मंदिर का निर्माण पूरा होने की औपचारिक घोषणा करेंगे.


Topics:

---विज्ञापन---