Who is fake IAS Lalit Kishore: असली SDM को थप्पड़ मार चुके नकली IAS गौरव कुमार उर्फ ललित किशोर की करतूतें सामने आने पर गोरखपुर पुलिस भी दंग रह गई. नकली IAS ललित किशोर को गोरखपुर पुलिस ने ही पकड़ा था. बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले फर्जी IAS गौरव कुमार उर्फ ललित किशोर की चार गर्लफ्रेंड हैं, जिसमें तीन प्रेग्नेंट हैं. एक बार भागलपुर में फर्जी IAS ललित का सामना असली एसडीएम से हुआ तो शक होने पर एसडीएम ने उसे बैच और रैंक पूछ लिया. गुस्साए ललित ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद एसडीएम ललित के तेवर देख वहीं मामला दबा देना ही बेहतर समझा. फर्जी आईएएस ललित कई गनर साथ लेकर हमेशा लालगाड़ी में चलता था, ताकि किसी को उसपर शक न हो.
फर्जी IAS ललित किशोर कौन है?
फर्जी IAS ललित किशोर बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला जालसाज है. उसने गौरव कुमार के नाम से फर्जी आईडी कार्ड बनवा रखा था. शुरुआती पढ़ाई मोतीहारी के गांव मेहसौल से हुई. पढ़ाई में तेज होने के कारण कोचिंग सेंटर खोला, पॉलिश कारीगर पिता के साथ काम किया. उसके बाद ललित उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में आ गया और परमानंद गुप्ता के साथ मिलकर जालसाज बन गया. उत्तरप्रदेश के अलावा उसने अपना नेटवर्क झारखंड, मध्यप्रदेश, बिहार में भी फैलाया. पकड़ा गया तो उसकी सामने आई कुंडली चौंकाने वाली थी. कारोबारियों और बिल्डरों को ललित सरकारी ठेके दिलाने का झांसा देकर ठगता. फर्जी दस्तावेज बनवाता और करोड़ों के काम निकलवाता. 450 करोड़ रुपये का टेंडर दिलाने के नाम पर ललित ने एक कारोबारी से पांच करोड़ वसूले और दो कारें तोहफे में लीं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Exclusive: गोवा के नाइट क्लब की जमीन लूथरा ब्रदर्स की नहीं, सिविल कोर्ट में असली मालिकों संग चल रहा केस
---विज्ञापन---
बिहार चुनाव के लिए जा रहे पकड़े गए थे पैसे
फर्जी आईएएस ललित के पैसे बिहार चुनाव के लिए जाने वाले थे, इससे पहले ही गोरखपुर पुलिस ने 99 लाख रुपये बरामद कर लिए. रुपये के साथ पकड़े गए जालसाज ने आईएस गौरव कुमार का नाम लिया था, जांच में वो फर्जी निकला. उसके बाद पुलिस की ओर से बिछाए जाल में ललित फंस गया. पूछताछ में ललित को लेकर जो खुलासे हुए वो चौंकाने वाले थे.
ललित की चार गर्लफ्रेंड, जिसमें तीन प्रेग्नेंट
गोरखपुर पुलिस के मुताबिक फर्जी IAS ललित किशोर ने झांसा लेकर बिहार और उत्तरप्रदेश में चार अलग अलग लड़कियों से रिश्ते बनाए, उनमें से तीन वर्तमान में गर्भवती हैं. चार लड़कियां ललित की सच्चाई सुनते ही दंग रह गई. पुलिस की पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी अहसास नहीं था कि ललित आईएएस नहीं है, उन्होंने तो ललित को आईएएस अफसर मानकर ही प्यार किया. ललित का रूतबा ही ऐसा था कि कोई भी उसे पहचान नहीं सकता था. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि ललित के बारे में चौंकाने वाले जानकारियां मिली हैं. उनमें से एक युवती से तो ललित शादी भी कर चुका है.
यह भी पढ़ें: बिहार में हार के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, बाहरी राज्यों में भी चलाएंगे सदस्यता अभियान