Who is fake IAS Lalit Kishore: असली SDM को थप्पड़ मार चुके नकली IAS गौरव कुमार उर्फ ललित किशोर की करतूतें सामने आने पर गोरखपुर पुलिस भी दंग रह गई. नकली IAS ललित किशोर को गोरखपुर पुलिस ने ही पकड़ा था. बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले फर्जी IAS गौरव कुमार उर्फ ललित किशोर की चार गर्लफ्रेंड हैं, जिसमें तीन प्रेग्नेंट हैं. एक बार भागलपुर में फर्जी IAS ललित का सामना असली एसडीएम से हुआ तो शक होने पर एसडीएम ने उसे बैच और रैंक पूछ लिया. गुस्साए ललित ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद एसडीएम ललित के तेवर देख वहीं मामला दबा देना ही बेहतर समझा. फर्जी आईएएस ललित कई गनर साथ लेकर हमेशा लालगाड़ी में चलता था, ताकि किसी को उसपर शक न हो.
खबर अपडेट की जा रही है…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---