Snowfall Alert: नया साल आते ही लोग पहाड़ों की ओर निकल गए हैं। इस सफर में पर्यटकों की सबसे बड़ी उम्मीद बर्फवारी है। ज्यादातर लोग बर्फवारी गिरने की संभावना के हिसाब से अपनी ट्रिप प्लान कर रहे हैं। कई लोग बर्फबारी की उम्मीद से हिमाचल, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों की यात्रा कर रहे हैं लेकिन बर्फवारी न मिलने से मायूस लौट रहे हैं। अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। मौसम विभाग ने सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विछोभ सक्रिय हो रहा है। 30 दिसंबर की रात से हिमाचल और उत्तराखंड में ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू हो सकती है।
उत्तराखंड में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश के 30 दिसंबर की रात से 31 दिसंबर की रात को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हो सकती है। हल्की बर्फबारी मनाली तक आ सकती है। इसके अलावा कुल्लू के सोलंग नाला, अटल टनल, रोहतांग में ज्यादा बर्फबारी देखने को मिलेगी।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में कोहरे-प्रदूषण का कहर, 25 इलाकों में AQI 400 से ज्यादा, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
---विज्ञापन---
वहीं शिमला के चांशल-नारकंडा में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा शिमला जिले में चांशल, नारकंडा और कुफरी टॉप में भी बर्फ का आनंद मिल सकता है। लाहौल स्पीति की बात करें तो लाहौल स्पीति जिला के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी होगी। शिंकुला दर्रा, रोहतांग दर्रा, कोकसर, कुकुमसैरी, केलांग व सिस्सू में सामान्य से अधिक बर्फवारी की संभावना है।
यह भी पढ़ें: ठंड की लहर के बीच चिल्लई कलां की चपेट में कश्मीर घाटी, सोनमर्ग में पारा पहुंचा -5.8°C
मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में 29 दिसंबर को घना कोहरा छाया रह सकता है। कोहरा छाने से पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी सूखी ठंड बढ़ सकती है।