---विज्ञापन---

अतीक का कब्जा करने का क्या था तरीका, असद का ये वीडियो खोल देगा पोल

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी असद पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अतीत अहमद अपने छोटे बेटे असद को अपनी तरह ही माफिया डॉन बनाना चाहता था। इसके सबूत असद के मोबाइल से मिले हैं। असद के मोबाइल फोन से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जो बताती है कि अपने माफिया डॉन पिता […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 24, 2023 15:15
Share :
Atiq Ahmed

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी असद पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अतीत अहमद अपने छोटे बेटे असद को अपनी तरह ही माफिया डॉन बनाना चाहता था। इसके सबूत असद के मोबाइल से मिले हैं। असद के मोबाइल फोन से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जो बताती है कि अपने माफिया डॉन पिता के रास्ते पर असद कॉलेज के दिनों से ही निकल चुका था। कॉलेज में वह अपने आप को डॉन कहता था।

डॉन बनना चाहता था असद

कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में असद अपने चेहरे में डॉन लिखाए हुए था। उसके फोन में मिली तस्वीर ने इसका खुलासा हुआ है। एक दूसरी तस्वीर में असद कोर्ट पैंट में बैठा है और लिखा है LAND OF THE ULTIMATE GANGSTER।असद के मोबाइल फोन से कई वीडियो भी मिले हैं। वीडियो में तारीख 19 जनवरी 2021 लिखा हुआ है। वीडियो में एक शख्स को बुरी तरह नंगा करके पीटा जा रहा है। लात घूंसों से बेल्ट से उस शख्स की पिटाई की जा रही है। यह वीडियो असद के लखनऊ फ्लैट का बताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

असद के मोबाइल से मिले तस्वीर और वीडियो ये बताते हैं कि असद पिता की राह पर था। अतीक अहमद भी खुद चाहता था कि उनके बेटे उसकी तरह माफिया बने। अपनी रौब बनाए रखने के लिए अतीक अपने बेटे का इस्तेमाल करता था।

---विज्ञापन---

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था असद

उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी एसटीएफ ने असद औऱ शूटर गुलाम का झांसी में एनकाउंटर कर दिया। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को अतीक अहमद के बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश थी। इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 24, 2023 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें