---विज्ञापन---

Watch Video: अजगर ने पहले ट्रक, फिर बाइक पर की सवारी! अति हुई तो पहुंचे पुलिस अधिकारी

Python on Truck and Bike Watch Video: ग्रेटर नोएडा में एक अजगर सांप ने कई घंटों तक दहशत का माहौल बनाए रखा। विशाल अजगर सांप पहले एक ट्रक के कैबिन में घुसा। जिसे देखकर ट्रक का ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद वहीं अजगर पास में खड़ी एक बाइक से लिपट गया। अजगर की वीडियो […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 29, 2023 19:25
Share :
Viral Video, python on truck and bike, python Video, python on Truck, Greater Noida Video Video, Video News

Python on Truck and Bike Watch Video: ग्रेटर नोएडा में एक अजगर सांप ने कई घंटों तक दहशत का माहौल बनाए रखा। विशाल अजगर सांप पहले एक ट्रक के कैबिन में घुसा। जिसे देखकर ट्रक का ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद वहीं अजगर पास में खड़ी एक बाइक से लिपट गया। अजगर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

केबिन छोड़कर भागा ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक ये मामला ग्रेटर नोएडा के परी चौक इलाके का है। यहां गुरुवार देर रात अचानक एक विशाल अजगर कहीं से आ गया। बताया गया है कि अजगर पहले यहां खड़े एक आयशर ट्रक के केबिन में घुस गया। ट्रक में ड्राइवर बैठा था। अजगर को देखकर ड्राइवर के होश उड़ गए। वह केबिन से कूद कर भाग गया। काफी देर कर अजगर ट्रक के केबिन में रहा।

---विज्ञापन---

दहशत में आए लोगों ने पुलिस को बुलाया

इसके बाद वह कैबिन से निकलकर पास में खड़ी एक बाइक से लिपट गया। बताया गया है कि अजगर काफी लंबा था। आसपास के लोग दहशत में आ गए। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर संबंधिक इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस के अधिकारी ने रस्सी से बांधकर अजगर को एक बोरे में बंद किया और फिर जंगल में छोड़ा गया।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 29, 2023 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें