TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

UP: धार्मिक नगरी वृंदावन में बस में लगी आग, जिंदा जला बुजुर्ग

Vrindavan bus fire: सोशल मीडिया पर पार्किंग में खड़ी बस में लगी भीषण आग का वीडियो वायरल हो रहा है। टीएफसी पार्किंग प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

घटनास्थल की फोटो
लाल कृष्ण, मथुरा Vrindavan bus fire: मथुरा के वृंदावन स्थित टीएफसी सेंटर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वाहन पार्किंग में खड़ी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसमें सो रहे बुजुर्ग की आग लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बस के अंदर से बुजुर्ग बाहर नहीं निकल सका

आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग और स्थानीय पुलिसकर्मी पहुंचे। बचाव दल ने पहले पार्किंग से सभी बसों को बाहर निकाला। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बस में अंदर सो रहा बुजुर्ग बाहर नहीं निकल सका। आग लगने के कुछ देर बाद ही धुंए और आग से झु़लसने से वह बेसुध होकर गिर पड़ा।

बस में किस कारणों से आग लगी इस बात का अभी पता नहीं चला है

पुलिस के अनुसार जिस बस में आग लगी है उसमें तेलंगाना से वृंदावन दर्शन के लिए आया 60 वर्षीय ध्रुपद सो रहा था, बताया जा रहा है कि वह दिव्यांग था। पुलिस के अनुसार वह जिला निर्मल ओर कुबेर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि बस में किस कारणों से आग लगी इस बात का तो अभी पता नहीं चला है। दमकल विभाग के लोग इस बारे में जांच कर रहे हैं।

FIR दर्ज, पुलिस ने दिए जांच के आदेश

टीएफसी पार्किंग प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस बस से तेलंगाना से आए अन्य भक्तों को वापस भेजने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है। वृंदावन कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर पार्किंग में खड़ी बस में लगी भीषण आग का वीडियो वायरल हो रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---