Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Viral Video: शादी के तारीख से पांच दिन पहले ही ढाई फुटिया अजीम बारात लेकर पहुंच गए हापुड़, जानें क्या हुआ?

Azim Mansoori: मैं आज बहुत खुश हूं, अपनी बेगम को लाने के लिए हापुड़ जा रहा हूं… उनका नाम बुशरा बेगम है…। ये कहना है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) में रहने वाले ढाई फुटिया अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) का। उनकी सात नवंबर को शादी तय थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि […]

Azim Mansoori: मैं आज बहुत खुश हूं, अपनी बेगम को लाने के लिए हापुड़ जा रहा हूं... उनका नाम बुशरा बेगम है...। ये कहना है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) में रहने वाले ढाई फुटिया अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) का। उनकी सात नवंबर को शादी तय थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि पांच दिन पहले ही बारात लेकर हापुड़ (Hapur) के लिए रवाना हो गए। बता दें कि अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले अजीम मंसूरी की जिंदगी का आखिरकार हसीन दिन आ ही गया। अपनी शादी के लिए अजीम ने दुनियाभर के पापड़ बेले थे। जिले से लेकर लकनऊ और विधायक से लेकर मुख्यमंत्री योगी तक हुल्हन खोजने की गुहार लगाई।

पीएम और सीएम को भेजा था न्योता!

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अजीम मंसूरी ने बताया था कि मेरी शादी सात नवंबर को होगी। मैं अपनी शादी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण कार्ड दूंगा। अजीम ने बताया था कि मैं पीएम मोदी को कार्ड देने के लिए दिल्ली और सीएम योगी को कार्ड देने लखनऊ जाऊंगा। अजीम मंसूर का कद काफी कम होने के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। इस कारण वे परेशान थे। उन्होंने अपनी शादी के लिए जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन के अधिकारियों तक से गुहार लगाई थी। उनका कहना था कि अधिकारी उनकी शादी कराने में मदद करें। उनके लिए दुल्हन खोजें।

मीडिया में आने के बाद आया बुशरा का रिश्ता

एक थाने में अपनी शिकायत लेकर गए अजीम मीडिया की नजरों में आ गए। इसके बाद उनके लिए हापुड़ की रहने वाली दो फीट की बुशरा का रिश्ता आ गया। अजीम ने बताया कि जैसे ही रिश्ता आया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद 7 नवंबर को निकाह की तारीख तय हुई। 17 अक्टूबर को अजीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में अजीम अपने कपड़ों का नाप देते हुए दिख रहे थे। उन्होंने शादी के लिए शेरवानी और थ्री पीस सूट का सिलवाया है। बुधवार को दुल्हन लाने के लिए जा रहे अजीम ने बताया कि कहीं कोई दिक्कत हो न हो जाए, इसलिए पांच दिन पहले ही शादी करने जा रहा हूं।


Topics:

---विज्ञापन---