---विज्ञापन---

Watch Video: ‘दारोगा पर चढ़ा वर्दी का नशा’…बिना टिकट सवार हो गए वंदे भारत में, TTE ने लगाई लताड़

Vande Bharat Train Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दारोगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिख रहे हैं। बिना टिकट होने के कारण उनको टीटीई ने लताड़ लगाई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 13, 2023 08:26
Share :
Video viral, Uttar Pradesh Police

Vande Bharat Train Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दारोगा टीटीई से मौखिक टकराव करते दिख रहे हैं। दारोगा बिना टिकट वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हो गए, जो लखनऊ जा रही थी। जिसके बाद उनको टीटीई ने जमकर लताड़ लगाई। ये सब वीडियो में नजर आ रहा है। भारत में ट्रेनों के कई वीडियो सामने आते हैं। लेकिन जो वीडियो अब वायरल हुआ है, उसके बाद यूपी पुलिस फिर से लोगों के बीच चर्चा में आ गई है।

वीडियो के अनुसार दारोगा बिना टिकट लिए ही वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हो जाते हैं। इसके बाद उनकी टीटीई से झड़प होती है। इस वीडियो को ट्रेन में ही किसी व्यक्ति ने बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। टीटीई झड़प के दौरान दारोगा को सुझाव दे रहे हैं कि आपको बस में जाना चाहिए, अगर आपके पास टिकट नहीं है तो।

वर्दी का रौब-टीटीई ने पूछा, तो टालमटोल करने लगे दारोगा

टीटीई वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की टिकट जांच रहे थे। तभी टीटीई की नजर यूपी पुलिस के दारोगा पर गई। जो सीट पर बैठे हैं, उनसे टिकट मांगी गई, तो वे वर्दी का गुरूर दिखाते हुए टालमटोल करने लगे। लेकिन टीटीई ने बताया कि रेलवे के कानून के अनुसार आप बिना टिकट ट्रैवल नहीं कर सकते। ये गैरकानूनी है। जिसके बाद दारोगा ने इंटरसिटी एक्सप्रेस छूट जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें-Operation Ajay: इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट, छात्रों के चेहरे पर दिखी वतन वापसी की खुशी

इसके बाद टीटीई दारोगा को बस या दूसरी ट्रेनों से जाने की बात कहते हुए फटकार लगाते हैं। टीटीई कहते हैं कि आपको अगले स्टेशन पर उतरना होगा। इसके बाद वीडियो में दिखता है कि टीटीई की फटकार का असर हुआ। दारोगा अगले स्टेशन पर उतर गए। इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है। घर के क्लेश नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को लोग देख रहे हैं। इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है। लिखा गया है कि बिना टिकट यात्रा करने के कारण दारोगा और टीटीई के बीच मौखिक क्लेश। लोगों लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।

First published on: Oct 13, 2023 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें