TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Watch Video: ‘चार थप्पड़ यहां खाओगे या थाने में…’ खुद को जज का बेटा कहने वाले युवक ने पुलिस को दिखाई दादागीरी

Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिसवालों को कथित तौर पर एक जज के बेटे की कार को टो करना महंगा पड़ गया। खुद को जज का बेटा बताते हुए युवक ने भरी सड़क पर पुलिसवालों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं, युवक ने कह दिया कि थप्पड़ यहां खाओगे या […]

Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिसवालों को कथित तौर पर एक जज के बेटे की कार को टो करना महंगा पड़ गया। खुद को जज का बेटा बताते हुए युवक ने भरी सड़क पर पुलिसवालों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं, युवक ने कह दिया कि थप्पड़ यहां खाओगे या फिर थाने में जाकर खाओगे।

पुलिस ने किया था अनाउंस

जानकारी के मुताबिक, मामला लखनऊ के हजरतगंज इलाके का है। यहां सड़क पर एक गाजियाबाद नंबर की स्विफ्ट कार नो पार्किंग में खड़ी थी। नो पार्किंग होने के कारण ट्रैफिक पुलिस कार के पास पहुंची और कार को हटाने का अनाउंस किया। काफी देर होने के बाद जब कार के पास रोई नहीं आया तो उन्होंने कार को टो कर लिया।

पुलिस वालों को धमकाया

इसी दौरान युवक वहां पहुंच गया। कार को टो देखकर उसका पारा चढ़ गया। उसने खुद को जज का बेटा बताते हुए पुलिस वालों को हड़काना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में युवक कह रहा है कि अगर तुम लोगों ने मेरी कार नहीं छोड़ी, तो तुमको चार थप्पड़ मारूंगा। तुम ये सोच लो कि तुमको यहां मार खाना है या पुलिस थाने में?

अधिकारी से नहीं की बात

युवक ने पुलिस अधिकारी से कहा कि मैं कुछ नहीं जानता मेरी कार किसी भी तरह अभी छोड़नी होगी। इस पर जब अधिकारियों ने युवक को ज्वाइंट कमिश्नर से बात करने को कहा तो उसने ये कहते हुए मना कर दिया कि वह नहीं बात करेगा, क्योंकि उसे तुरंत यहां से जाना है। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics: