Trendingvinesh phogatBangladesh Political CrisisParis OlympicsSawan 2024Bigg Boss OTT 3Aaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Viral Video: टोल टैक्स नहीं देने पर कार सवार महिला को बाल पकड़-पकड़कर कूटा

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर-झांसी हाईवे (Kanpur-Jhansi Highway) पर जालौन टोल प्लाजा (Jalaun Toll Plaza) पर महिलाओं में मारपीट हुई। कार सवार महिला और टोल कर्मी महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल कर गुत्थम-गुत्था की। वहीं पास में खड़े किसी व्यक्ति ने अपने फोन से इस मारपीट को कैमरे में कैद कर लिया […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 11, 2024 19:47
Share :

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर-झांसी हाईवे (Kanpur-Jhansi Highway) पर जालौन टोल प्लाजा (Jalaun Toll Plaza) पर महिलाओं में मारपीट हुई। कार सवार महिला और टोल कर्मी महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल कर गुत्थम-गुत्था की। वहीं पास में खड़े किसी व्यक्ति ने अपने फोन से इस मारपीट को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) कर दिया।

नेशनल हाईवे-27 पर टोल प्लाजा की घटना

घटना जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र की है। यहां झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर टोल प्लाजा है। बताया गया है कि एक महिला अपने पति के साथ कार में सवार होकर उरई से कानपुर की ओर जा रही थी। जब कार टोल पर पहुंची तो दोनों बिना टोल दिए कार को निकालने का प्रयास करने लगे। इस पर कार सवार महिला और टोल कर्मी महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते हो गई मारपीट

महिला कार से बाहर निकल आई। टोल बैरियर को हटाने लगी। टोल पर तैनात महिला कर्मचारियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो महिला ने उन्हें धक्का देना शुरू कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बाल पकड़कर सड़क पर पटका

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सफेद कपड़े पहने टोल की महिला कर्मचारियों के साथ बहस कर रही है। वहीं टोल कर्मियों का आरोप है कि गाड़ी पर न तो फास्टैग कार्ड लगा था और न ही कार सवार टोल टैक्स दे रहे थे। खुद को किसी हिंदुवादी संगठन का कार्यकर्ता बता कर धमका रहे थे।

दोनों पक्षों ने थाना पुलिस से की शिकायत

टोल कर्मी महिलाओं ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद टोल पर तैनात महिलाओं ने उसे बाल पकड़कर सड़क पर गिरा लिया। काफी देर कर दोनों ओर से मारपीट की गई। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 01, 2022 04:09 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version