TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Viral News: बाबा काल भैरव हैं इस पुलिस थाने के इंचार्ज; थानेदार की भी हिम्मत नहीं जो कुर्सी पर बैठ जाए

Viral News: क्या आपको पता है कि एक पुलिस थाने के इंचार्ज बाबा काल भैरव हैं…। जी हां भगवान काल भैरव। इस पुलिस थाने में जो भी अधिकारी आता है कि वो कभी थानेदार की कुर्सी पर नहीं बैठता है, बल्कि पास में दूसरी कुर्सी डालकर बैठता है और अपना काम करता है। ऐसे काम […]

Viral News: क्या आपको पता है कि एक पुलिस थाने के इंचार्ज बाबा काल भैरव हैं...। जी हां भगवान काल भैरव। इस पुलिस थाने में जो भी अधिकारी आता है कि वो कभी थानेदार की कुर्सी पर नहीं बैठता है, बल्कि पास में दूसरी कुर्सी डालकर बैठता है और अपना काम करता है।

ऐसे काम करते हैं आने वाले इंस्पेक्टर

ये अनोखा थाना उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में है। विश्वेश्वरगंज स्थित थाना कोतवाली के परमानेंट कोतवाल यानी थाना प्रभारी बाबा काल भैरव हैं। बताया जाता है कि ये परंपरा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। सरकार या वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से जब किसी इंस्पेक्टर का तबादला होता है कि वो कभी इस थाने में थानेदार की कुर्सी पर नहीं बैठता है।

कई वर्षों से कोई IAS या IPS यहां नहीं आया

बताया जाता है कि यहां थानेदार की कुर्सी पर बाबा काल भैरव बैठते हैं। जबकि चार्ज लेने वाला अधिकारी मेज के पास में अपनी कुर्सी डालकर बैठता है और अपना काम करता है। कहा जाता है कि इस थाने में कई वर्षों से कोई आईएएस या आईपीएस अधिकारी निरीक्षण के लिए भी नहीं आया है।

पहले होती है पूजा फिर थाने का काम शुरू

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह के वक्त सबसे पहले यहां बाबा काल भैरव की पूजा अर्चना की जाती है। उन्हें फूल माला, धूप दिया दिखाया जाता है, उसके बाद ही थाने का काम शुरू होता है। स्थानीय लोगों और पुलिस वालों की मान्यता है कि इस थाने के बाबा काल भैरव ही कोतवाल हैं। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---