TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की किस सोसायटी में आधी रात बंद हुई लिफ्ट, 19 मंजिला इमारत में रहना बना मुसीबत

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विक्ट्री वन सेंट्रल सोसायटी में रविवार देर रात टावर जी की लिफ्ट अचानक बंद हो गई, जिससे वहां रह रहे परिवारों को सीढ़ियों के सहारे आना-जाना पड़ा। सोसायटी में आए दिन इस समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विक्ट्री वन सेंट्रल सोसायटी में रविवार देर रात टावर जी की लिफ्ट अचानक बंद हो गई, जिससे वहां रह रहे परिवारों को सीढ़ियों के सहारे आना-जाना पड़ा। 19 मंजिला इमारत में लिफ्ट का बंद होना बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बेहद परेशान करने वाला रहा। सोसायटी में आए दिन इस समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है।

शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं

लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद मेंटेनेंस टीम इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। विरोध के बाद भी करीब 2 से 3 घंटे बाद ही लिफ्ट को चालू किया जा सका। सोसायटी के बायर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रशांत चैहान ने बताया कि सोसायटी में कुल आठ टावर हैं, जिनमें करीब 350 परिवार निवास कर रहे हैं। हर टावर में दो लिफ्ट लगाए जाने का प्रावधान है, लेकिन एक ही लिफ्ट चालू है। दूसरी लिफ्ट की जगह सिर्फ बैनर लटकाए गए हैं। इससे लोगों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ रही है।

सर्विसिंग होने के बाद भी आई समस्या

लिफ्ट की हाल ही में सर्विसिंग कराई गई थी, लेकिन उसके बावजूद लिफ्ट बार-बार खराब हो रही है। प्रशांत ने आरोप लगाया कि मेंटेनेंस टीम लापरवाही बरत रही है। कोई ऐसा उपाय नहीं किया जा रहा है जिससे इस समस्या का स्थाई समाधान निकल सके।

15 दिन पहले भी हुई थी सही समस्या

इसी सोसायटी में 15 दिन पहले भी यही समस्या हुई थी। उस दौरान लिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे तक बंद रहती थी। बच्चों और बुजुर्ग को इस वजह से कई तरीके की समस्या हुई थी। अब एक बार फिर से इसी सोसायटी में लिफ्ट की समस्या ने लोगों को परेशान किया है। ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक महीने के अंदर शुरू होगा ईपीई-यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज निर्माण, एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों का सुगम होगा सफर


Topics:

---विज्ञापन---