TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Uttarakhand Patwari Exam: नकल विरोधी कानून के तहत उत्तरकाशी में दर्ज हुआ पहला मुकदमा

Uttarakhand Patwari Exam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की ओर से रविवार को प्रदेश में उत्तराखंड पटवारी परीक्षा (Uttarakhand Patwari Exam) का आयोजन कराया गया। प्रदेश सरकार के मुताबिक इस परीक्षा में एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। इस दौरान सरकार की ओर से लाए गए नकल विरोधी कानून (Anti-Copying Law) […]

Uttarakhand Patwari Exam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की ओर से रविवार को प्रदेश में उत्तराखंड पटवारी परीक्षा (Uttarakhand Patwari Exam) का आयोजन कराया गया। प्रदेश सरकार के मुताबिक इस परीक्षा में एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। इस दौरान सरकार की ओर से लाए गए नकल विरोधी कानून (Anti-Copying Law) के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। और पढ़िए –Delhi Fire: दिल्ली करमपुरा के फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर टेंडर की 27 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

उत्तरकाशी में हुई पहली कार्रवाई

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को पटवारी परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से कथित रूप से अफवाह और गलत सूचना फैलाने के आरोप में एक शख्स अरुण कुमार समेत दो लोगों के खिलाफ नकल विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। और पढ़िए –Jaipur News: ईआरसीपी को लेकर गहलोत का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-मोदी जी आपने अच्छा अवसर गंवा दिया

9 फरवरी को देहरादून में हुआ था पथराव और लाठीचार्ज

बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार यानी 9 फरवरी को भारी संख्या में युवा जुटे थे। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। इसी दौरान युवा अभ्यर्थियों ने कथित तौर पर पुलिस और प्रशासन पर पथराव कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। यह भी पढ़ेंः एक लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, CM धामी बोले- नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने बनाया सख्त कानून

इसके बाद प्रदेश के सीएम धामी ने इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सीएम धामी और प्रदेश की एसीएस (गृह) राधा रतूड़ी ने कहा था कि सरकार ने नकल विरोधी कानून बनाया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। बताया गया है कि उत्तरकाशी में इस कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---