Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Viral Video: कोर्ट में तारीख पर गए थे पति-पत्नी, तभी हुआ ऐसा सीन की मच गया हड़कंप

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उरई (Orai) जिले में कोर्ट परिसर स्थित मीडिएशन सेंटर (Mediation Center) पर एक दंपति में जमकर लात-घूसे और जूते-चप्पलें चलीं। घटना को देख मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिसवालों और वकीलों ने दोनों पक्षों को जैसे-तैसे अलग करा कर शांत कराया। कोर्ट परिसर में हुई इस मारपीट का […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 29, 2022 12:02
Share :

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उरई (Orai) जिले में कोर्ट परिसर स्थित मीडिएशन सेंटर (Mediation Center) पर एक दंपति में जमकर लात-घूसे और जूते-चप्पलें चलीं। घटना को देख मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिसवालों और वकीलों ने दोनों पक्षों को जैसे-तैसे अलग करा कर शांत कराया। कोर्ट परिसर में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

मीडिएशन सेंटर में तारीख पर पहुंचे थे दोनों

जानकारी के मुताबिक जिले के कोतवाली क्षेत्र के मगरोल निवासी भूरी देवी और उसके पति देवकीनंदर के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। मामला पुलिस तक पहुंच गया तो पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए मीडिएशन सेंटर भेज दिया। उरई कोर्ट परिसर स्थित मीडिएशन सेंटर में सोमवार को दोनों को तारीख पर बुलाया गया था। भूरी देवी और देवकीनंदन पक्ष के लोग सेंटर पर पहुंच गए।

कहासुनी के बाद हो गई मारपीट

मीडिएशन सेंटर पर बातचीत के दौरान दोनों ओर से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। भूरी देवी और पति देवकीनंदन में लात-घूंसे और जूते-चप्पलें चालू हो गए। कोर्ट परिसर में हुई मारपीट के बाद हड़कंप मच गया। वहां मौजूद पुलिस वालों और वकीलों ने दोनों पक्षों को जैसे-तैसे शांत कराया। वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

महिला ने पति पक्ष के खिलाफ दी तहरीर

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कोर्ट परिसर में सीढ़ियों पर मारपीट करते हुए दंपति उतर रहे हैं। काफी संख्या में लोग भी मौजूद हैं, जो दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं घटना के बाद भूरी देवी की ओर से पति देवकीनंदन और उसके पक्ष के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

First published on: Nov 29, 2022 12:02 PM
संबंधित खबरें