---विज्ञापन---

Viral Video: बाइक सवारों का चालान काटने पर भड़के भाजपा विधायक, CO को फोन लगाकर चेताया

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले में एक दरोगा ने बिना हेलमेट निकले बाइक सवारों का चालान काटा तो विधायक जी को गुस्सा आ गया। भड़के विधायक ने भीड़ के बीच दरोगा को फटकार लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने सीओ को फोन लगाकर चेताया। कहा कि इन दरोगा जी की काफी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 20, 2022 16:47
Share :

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले में एक दरोगा ने बिना हेलमेट निकले बाइक सवारों का चालान काटा तो विधायक जी को गुस्सा आ गया। भड़के विधायक ने भीड़ के बीच दरोगा को फटकार लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने सीओ को फोन लगाकर चेताया। कहा कि इन दरोगा जी की काफी शिकायतें आ रही हैं। भड़के हुए विधायक जी का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।

चौकी पर तैनात दरोगा कर रहे थे चेकिंग

मामला सीतापुर जिले के मास्टरबाग चौकी क्षेत्र का है। यहां चौकी पर तैनात दरोगा शिव बहादुर सिंह बाइक सवारों की चेकिंग कर रहे थे। बिना हेलमेट, लाइसेंस और दस्तावेजों के पाए जाने पर उनका चालान कर रहे थे। इसी दौरान सिधौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मनीष रावत वहां पहुंच गए। पहुंचते ही उन्होंने दरोगा को फटकार लगाना शुरू कर दिया। मामला यहीं नहीं थमा। विधायक ने इलाके के क्षेत्राधिकारी (सीओ) को फोन लगा दिया।

---विज्ञापन---

भीड़ के बीच दरोगा को फटकारा

भीड़ के बीच खड़े विधायक ने फोन पर सीओ से दरोगा की शिकायत की। उनसे कहा कि इन दरोगा जी काफी शिकायतें आ रही हैं, लेकिन इनमें सुधार नहीं है। उन्होंने सीओ से कहा कि यदि कोई शख्स चौराहे के पास वाले मोहल्ले में रहता है और किसी काम से आया है, तो उसका ख्याल रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि काफी लोगों ने उन्हें फोन करके मामले की जानकारी दी। अब वह यहां से गुजर रहे थे तो एक युवक से दरोगा बहस कर रहे थे, इसलिए वह रुक गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह पूरा मामला सड़क पर ही हुआ। भीड़ के बीच में ही विधायक ने दरोगा को फटकारा और सीओ से फोन पर शिकायत की। भीड़ में ही खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से विधायक का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पूरे वीडियो में दरोगा खामोश खड़े रहकर विधायक की फटकार सुनते भी दिखाई दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 20, 2022 04:47 PM
संबंधित खबरें