Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले में 14 लोगों को 3 बाइक पर बैठकर स्टंट किया। राहगीरों ने इसका वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Video) कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।
और पढ़िए –Bihar News : पूर्व मुखिया की बेटी ने कॉमर्शियल पायलट के लिए भरी जीवन की सफल उड़ान
एक बाइक पर छह, दो पर 4-4
जानकारी के मुताबिक यह घटना बरेली जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बाइकों पर 14 लोग सवार होकर तेज रफ्तार में चल रहे हैं। वीडियो के मुताबिक एक बाइक पर छह लोग, जबकि दो अन्य बाइकों पर चार-चार लोग सवार हैं। इतना ही नहीं तेज रफ्तार में स्टंट भी कर रहे हैं।
[videopress MdGn6sFE]
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सड़क पर चलते हुए किसी राहगीर ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। बताया गया है कि वायरल वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो उनके भी होश उड़ गए। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल बाइक सवारों की तलाश के आदेश दिए। पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में सभी आरोपियों की पहचान कर ली।
और पढ़िए –MP politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का टिकट फार्मूला तय, कमलनाथ बोले-इससे मैं भी सहमत
पुलिस ने की सभी की पहचान, बाइकें जब्त
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एसएसपी बरेली अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि एक वायरल वीडियो में बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र में 14 लोगों को 3 बाइकों पर सवार होकर जाते हुए देखा गया है। एक पर 6 और दो अन्य पर 4-4 लोग बैठे हैं। एसएसपी ने बताया कि जांच और पहचान के बाद बाइकों जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
और पढ़िए –Viral Video: ऑडी कार ने कुचला सिक्योरिटी गार्ड, जांच हुई तो निकला कुछ अलग ही मामला, उड़ जाएंगे होश
पहले भी वायरल हुए स्टंट के वीडियो
बता दें कि बाइकों और कारों से स्टंट के पहले भी काफी वीडियो सामने आए हैं। कुछ दिनों पहले नोएडा के एक सेक्टर में एसयूवी गाड़ी के बोनट के बैठ कर युवती द्वारा रील्स बनाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा भी कई मामले सामने आए हैं।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें