TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

बच्चे को सर्दी से बचाने के लिए कमरे में लगाया गैस हीटर, सुबह देखा तो बेड पर थी मां-बाप की लाश, जानें पूरा मामला

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रातभर कमरे में चले गैस हीटर (Gas Heater) के कारण पति और पत्नी की दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया है कि उनका 4 महीने का बेटा भी कमरे में सो […]

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रातभर कमरे में चले गैस हीटर (Gas Heater) के कारण पति और पत्नी की दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया है कि उनका 4 महीने का बेटा भी कमरे में सो रहा था, उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी-मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

पूरी रात कमरे में चला गैस हीटर

जानकारी के मुताबिक घटना बरेली के बनियाठेर थाना क्षेत्र के अकरोली गांव की है। जिला पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान मोहम्मद सलमान (28) और उनकी पत्नी महराज बेगम (23) के रूप में हुई है। पति और पत्नी अपने चार माह के बेटे के साथ कमरे में सो रहे थे। सामने आया है कि कमरे में पूरी रात गैर हीटर चल रहा था।

देर तक दरवाजा नहीं खुला तो हुआ शक

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गैस हीटर के कारण कमरे गैर चैंबर बन गया। पुलिस ने बताया कि जब सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर तीनों लोग बेहोश पड़े हुए थे। परिवार वालों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां काफी प्रयासों के बावजूद डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया, लेकिन उनके बेटे को बचाने में कामयाब रहे, हालांकि उसकी हालत अभी गंभीर है।

जहरीली गैस से हो हुई दंपति की मौत

सलमान के पिता अल्लाहबक्श ने बताया कि "शुक्रवार को काफी ठंड थी, इसलिए मेरे बेटे ने अपने नवजात बेटे को गर्म रखने के लिए कमरे में हीटर चालू किया था। अगले दिन जब सुबह 10 बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो हमें शक हुआ। हमने दरवाजा तोड़ दिया। बनियाठेर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हीटर से निकलने वाली जहरीली गैस से दंपति की मौत हो गई। चूंकि यह एक दुर्घटना थी, इसलिए परिवार ने कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.