TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अनोखा पशु प्रेम; जो भी मेरे ‘मोमो’ का पता लगाएगा, उसे 10 हजार का नगद इनाम, जानें पूरा मामला

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने सोशल मीडिया के अलावा अपने घर के आसपास पोस्टर चिपकाए हैं। यह पोस्टर महिला के लापता देसी नस्ल के कुत्ते ‘मोमो’ का है। महिला ने कुत्ते की खोज करने वाले को नगद इनाम की घोषणा […]

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने सोशल मीडिया के अलावा अपने घर के आसपास पोस्टर चिपकाए हैं। यह पोस्टर महिला के लापता देसी नस्ल के कुत्ते 'मोमो' का है। महिला ने कुत्ते की खोज करने वाले को नगद इनाम की घोषणा की है।

काफी खोज के बाद भी नहीं मिला मोमो

आज कल लोगों में विदेशी नस्लों के कुत्तों को पालने का क्रेज बढ़ रहा है। कई-कई लाख के विदेशी ब्रीड के कुत्तों को लोग घरों में पाल रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देसी नस्ल के कुत्तों को भी बेहद प्यार करते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के प्रयागराज में देखने को मिला है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महिला इस समय काफी परेशान है, क्योंकि उसका देसी नस्ल का पालतू कुत्ता मोमो कहीं लापता हो गया है।

25 दिसंबर से लापता है कुत्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज के नवाब यूसुफ रोड स्थित सिविल लाइंस की रहने वाली सुयुक्ति सेठ का देसी नस्ल का पालतू कुत्ता 'मोमो' 25 दिसंबर से लापता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई उसे खोजकर लाता है तो वह उसे ₹10,000 का इनाम देंगी। इसके लिए सुयुक्ति ने सोशल मीडिया समेत अपने घर के आसपास मोमो की फोटो के साथ पोस्टर चिपकाए हैं। साथ ही अपील करते हुए फोन भी दिए हैं।

21 दिसंबर को लापता हुआ था फिरोज

बता दें कि इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां के गोविंदपुर में रहने वाली सौम्या ने बताया कि उनका पालतू कुत्ता फिरोज 21 दिसंबर से लापता है। उन्होंने उसे आसपास के इलाके में खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने भी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि जो भी उनके फिरोज को खोज कर लाएगा, वह उसे 5000 रुपये का नगद इनाम देंगी।


Topics:

---विज्ञापन---