TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Noida में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में अचानक लगी भीषण आग, पुलिस को है ये आशंका, देखें Video

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में गुरुवार को सेक्टर 4 में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक एक करके कई गाड़ियों में आग फैल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत […]

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में गुरुवार को सेक्टर 4 में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक एक करके कई गाड़ियों में आग फैल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अभी पढ़ें - बिहार के बेतिया में अंधाधुंध फायरिंग, 4 को लगी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

पहले एक फिर दूसरी गाड़ियों में फैल गई आग

घटना दोपहर की है। नोएडा के सेक्टर-4 में एक सड़क किनारे कई खराब गाड़ियां खड़ी हुई हैं। दोपहर में अचानक इन गाड़ियों में आग लग गई। पहले तो आग हल्की थी, लेकिन कुछ ही देर में गाड़ी आग का गोला बन गई। इसके बाद पास में खड़ी दूसरी गाड़ियों ने भी आग पकड़ ली। राहगीरों ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। अभी पढ़ें - पंजाब सरकार की पहल: जेल में पति से अकेले में मिल सकेगी पत्नी, मामला वंश बढ़ाने का, कोर्ट ने दी अनुमति

थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग

थाना फेज-1 कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को गाड़ियों में आग लगने का कारण पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्व ने गाड़ियों में आग लगाई है। मामले की जांच की जा रही है। अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---