---विज्ञापन---

नए साल के जश्न में नोएडावाले गटक गए इतने करोड़ की शराब, विभाग का आंकड़ा जान रह जाएंगे हैरान

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में नई साल (New Year 2023) का जश्न धूमधाम से मनाया गया। युवाओं समेत हर वर्ग के लोगों ने खूब धमाल किया। होटल, मॉल और बार-पब भी इस मौके को भुलाने में पीछे नहीं रहे। नोएडा आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 2, 2023 19:10
Share :
UP Liquor News

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में नई साल (New Year 2023) का जश्न धूमधाम से मनाया गया। युवाओं समेत हर वर्ग के लोगों ने खूब धमाल किया। होटल, मॉल और बार-पब भी इस मौके को भुलाने में पीछे नहीं रहे। नोएडा आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 30 और 31 दिसंबर को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 9 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बेची गई थी।

दिसंबर में नोएडा में बिकी 140 करोड़ की शराब

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में अकेले दिसंबर में करीब 140 करोड़ रुपये की शराब बिकी। अधिकारी के अनुसार दिसंबर में बेची गई कुल शराब में 1.5 लाख कैन बीयर, 8900 बोतल विदेशी शराब और 2.5 लाख (250 एमएल पैक) देसी शराब थी।

दो दिन में इतनी बिकी इतनी शराब

इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि 30 और 31 दिसंबर को बेची गई कुल शराब की कीमत 9 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। जबकि दिसंबर 2022 में कुल शराब की कुल बिक्री 139.60 करोड़ रुपये रही। आबकारी अधिकारी ने कहा कि दिसंबर में राज्य के खजाने के लिए अर्जित कुल राजस्व 2021 की तुलना में 2022 में 23 प्रतिशत ज्यादा रहा।

जिले में दुकानों का आंकड़ा

जिला आबकारी विभाग ने बताया कि जिले में स्थायी बार लाइसेंस वाली 98 दुकानें हैं। जबकि अन्य 82 सामयिक लाइसेंस नए साल के जश्न के लिए जारी किए गए थे। अधिकारी ने बताया कि गौतम बौद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगभग 550 शराब की दुकानें हैं।

First published on: Jan 02, 2023 07:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें