जुलाई में पत्नी से कहा 'चलो सऊदी'
तमन्ना के अनुसार, पति जून महीने में सऊदी से भारत आया और 10 जुलाई को बाराबंकी स्थित तमन्ना के मायके पहुंचा और तत्काल सऊदी अरब चलने के लिए कहा। तमन्ना नजदीक के स्कूल में पढ़ा रही थी। उसने नौकरी का हवाला देते हुए तत्काल सऊदी अरब जाने से मना कर दिया। वहीं, शौहर मोहम्मद शकील 6 दिन तक तमन्ना के घर रुका। इसके बाद वह अपने घर फिरोजाबाद चला गया।वायु प्रदूषण पूरे भारत के लिए खतरे की घंटी, दिल्ली-NCR में 11 साल कम हो रही जिंदगी
पिछले सप्ताह 24 अगस्त को पति मोहम्मद शकील फिरोजाबाद से बाराबंकी आया और सीधे उस स्कूल पहुंच गया, जहां पर पत्नी तमन्ना पढ़ाती है। सीधे क्लास रूम में गया और क्लास में छात्रों के सामने ही तलाक, तलाक तलाक बोल दिया।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---