---विज्ञापन---

खूबसूरत पत्नी से मिलने के लिए बेकरार था पति, ‘3 शब्द’ कहने के लिए हजारों रुपये किए खर्च, फिर हुआ ये बवाल

UP Husband divorced wife School Class Room : हजारों रुपये खर्च करके विदेश से कोई अपनी पत्नी के पास आए और तीन शब्द ऐसे कहे, जिससे दोनों की जिदंगी ही बर्बाद हो जाए, यह सुनने में अजीब लगे, लेकिन 100 प्रतिशत सच है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में विदेश से आकर अपनी खूबसूरत पत्नी […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 30, 2023 13:16
Share :
UP Husband divorced wife
UP Husband divorced wife

UP Husband divorced wife School Class Room : हजारों रुपये खर्च करके विदेश से कोई अपनी पत्नी के पास आए और तीन शब्द ऐसे कहे, जिससे दोनों की जिदंगी ही बर्बाद हो जाए, यह सुनने में अजीब लगे, लेकिन 100 प्रतिशत सच है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में विदेश से आकर अपनी खूबसूरत पत्नी को तलाक देने का मामला सामने आया है।

पीड़ित तमन्ना स्कूल में शिक्षिका है और तलाक के बाद उसका बुरा हाल है। इस बाबत थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। दरअसल, तमन्ना का निकाह सितंबर, 2020 में  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले मोहम्मद शकील से हुआ। निकाह के बाद सबकुछ ठीक चल रहा है। इस बीच पति सऊदी अरब चला गया।  इसके बाद तमन्ना अपने मायके बाराबंकी आ गई और तब से यही रह रही थी।

---विज्ञापन---

जुलाई में पत्नी से कहा ‘चलो सऊदी’

तमन्ना के अनुसार, पति जून महीने में सऊदी से भारत आया और 10 जुलाई को बाराबंकी स्थित तमन्ना के मायके पहुंचा और तत्काल सऊदी अरब चलने के लिए कहा। तमन्ना नजदीक के स्कूल में पढ़ा रही थी। उसने नौकरी का हवाला देते हुए तत्काल सऊदी अरब जाने से मना कर दिया। वहीं, शौहर मोहम्मद शकील 6 दिन तक तमन्ना के घर रुका। इसके बाद वह अपने घर फिरोजाबाद चला गया।

वायु प्रदूषण पूरे भारत के लिए खतरे की घंटी, दिल्ली-NCR में 11 साल कम हो रही जिंदगी

---विज्ञापन---
पिछले सप्ताह 24 अगस्त को पति मोहम्मद शकील फिरोजाबाद से बाराबंकी आया और सीधे उस स्कूल पहुंच गया, जहां पर पत्नी तमन्ना पढ़ाती है। सीधे क्लास रूम में गया और क्लास में छात्रों के सामने ही तलाक, तलाक तलाक बोल दिया।

उधर, थाने में दी गई शिकायत के अनुसार तमन्ना को शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। तमन्ना को दहेज के चलते ही ससुराल वालों ने मायके भेज दिया था। पति सऊदी अरब में रह रहा था, इसलिए बाराबंकी में तमन्ना अपना खर्च निकालने के लिए स्कूल में पढ़ा रही है।

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 30, 2023 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें