Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

SDM दुल्हन को ब्याहने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, कुशीनगर में अफसर बेटी का जलवा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली सल्तनत परवीन का निकाह हीरा कारोबारी से हुआ। इस शादी के लिए दूल्हा गांव हेलीकॉप्टर से पहुंचा। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम किए गए थे।

Kushinagar News
यूपी के कुशीनगर की एसडीएम सल्तनत परवीन के निकाह में दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गांव पहुंचा। सल्तनत परवीन की शादी हीरा कारोबारी से हुई। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा। दुल्हन के दादा ने कहा कि यह सब भगवान की असीम कृपा और ग्रामीणों का प्यार है। पिता नसीम खान ने गर्व से कहा कि हाई पोस्ट पर होने के बावजूद उनकी बेटी ने अपने गांव में शादी करने का चुनाव किया। इस अनौखी शादी को देखने के लिए ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने जमा हुए।

कौन हैं सल्तनत परवीन?

सलेमगढ़ दर्जी टोला निवासी शमीम खान की बेटी सल्तनत परवीन ने अपनी शिक्षा गांव से पूरी की। इसके बाद लखनऊ जाकर आगे की पढ़ाई की। कड़ी मेहनत करने के बाद वह एसडीएम के पद तक पहुंचीं। उनकी सफलता पर गांव के लोगों को गर्व था कि उनकी बेटी बड़ी अफसर बन गई। अफसर बनने के बाद भी उन्होंने शादी अपने पैतृक गांव में करने का फैसला लिया। जब सल्तनत ने बात अपने परिजनों और ससुरालवालों से साझा की, तो सभी ने इस प्रस्ताव को खुशी-खुशी स्वीकार किया।

सुरक्षा के लिए तैनात रही पुलिस बल

इस दौरान सेफ्टी के लिए हेलीपैड के पास भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही। पुलिस और प्रशासन के कई ऑफिसर भी मौके पर मौजूद थे। ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश से पहले किस-किस राज्य में बढ़ा महंगाई भत्ता? बिहार-बंगाल तक तरसे


Topics:

---विज्ञापन---