---विज्ञापन---

घर में सोती महिला के पास से अचानक गायब हुआ 3 माह का मासूम, फिर याद आया ‘मथुरा जंक्शन कांड’

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasgunj) जिले में शनिवार रात अपनी मां के पास सो रहा तीन माह का मासूम बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। सुबह बच्चा न मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। थाना पुलिस और फोरेंसिक टीमों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 27, 2022 12:55
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasgunj) जिले में शनिवार रात अपनी मां के पास सो रहा तीन माह का मासूम बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। सुबह बच्चा न मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई है।

थाना पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवारवालों को अनहोनी का आशंका है। बता दें कि अगस्त में मथुरा रेलवे जंक्शन से भी एक बच्चे चोरी किया गया था। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस ने कई दिनों की पड़ताल के बाद उसे गिरफ्तार किया था।

---विज्ञापन---

सुबह देखा तो घर से गायब था बच्चा

घटना कासगंज जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमरौआ की है। जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले रविंद्र की पत्नी रीता अपने तीन माह के बेटे ईशान के साथ शनिवार रात घर में सो रही थी। रविवार तड़के चार बजे जब उसकी आंख खुली तो होश उड़ गए। पहले उसे लगा कि परिवार का कोई व्यक्ति बच्चे को ले गया होगा, लेकिन सभी लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि बेटा कहीं नहीं है, तो घर में कोहराम मच गया।

जांच करते पुलिस अधिकारी, Video

एसपी समेत अधिकारी और फोरेंसिक टीम पहुंची

परिवारवालों ने तत्काल मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। बच्चा चोरी की सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, सीओ सहावर डीके पंत, थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। वहीं एसपी कासगंज ने जल्द से जल्द बच्चे की बरामदगी और आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए हैं। परिवारवालों में घटना के बाद कोहराम मच गया है।

---विज्ञापन---

मथुरा जंक्शन से भी इसी तरह चोरी हुआ था मासूम

बता दें कि इसी साल 26 अगस्त को मथुरा रेलवे जंक्शन के एक प्लेफॉर्म पर सोती महिला के पास से आरोपी करीब सात माह के बच्चे को चोरी करके ले गया था। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। रेलवे पुलिस और जिला क्राइम ब्रांच ने फिर बच्चे को फिरोजाबाद की एक महिला पार्षद के यहां से बरामद किया था। इसके साथ ही बच्चा चोर गिरोह का खुलासा भी किया था।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 27, 2022 12:55 PM
संबंधित खबरें