TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

डॉक्टर के पास गया था शख्स स्टोन निकलवाने, लेकिन जो हुआ उसे जानकर पैरों तले जमीन खिसक गई

Kasganj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक शख्स के होश उस वक्त उड़ गए जब उसे पता चला कि उसकी बाईं किडनी (Left Kidney) चोरी हो गई है। पीड़ित ने अधिकारियों को बताया कि वह कुछ समय पहले […]

Kasganj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक शख्स के होश उस वक्त उड़ गए जब उसे पता चला कि उसकी बाईं किडनी (Left Kidney) चोरी हो गई है। पीड़ित ने अधिकारियों को बताया कि वह कुछ समय पहले अपनी किडनी (Kidney) से स्टोन निकलवाने के लिए गया था। परेशानी होने पर दोबारा अल्ट्रासाउंड कराया गया तो मामले की जानकारी हुई।

कासगंज सीडीओ आवास पर है तैनाती

मामला कासगंज जिले का है। यहां रहने वाले सुरेश चंद्र होमगार्ड के जवान हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती कासगंज सीडीओ आवास पर है। उन्होंने बताया कि इसी साल 12 अप्रैल को उन्हें किडनी में दर्द की शिकायत हुई। डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने बताया कि किडनी में स्टोन है। इसके बाद सुरेश अलीगढ़ जिले के एक निजी अस्पताल में गए। वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया। कहा कि किडनी में से स्टोन निकाल दिया है। [videopress 8cSWhRYm]

दोबारा दर्द होने पर कराया अल्ट्रासाउंड

सुरेश को कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रखने के बाद छुट्टी दे दी गई। काफी समय परहेज पर रहने के बाद उन्होंने वापस ड्यूटी ज्वॉइन की। करीब सात माह बाद फिर से उसी जगह दर्द होने पर उन्होंने कासगंज के ही एक डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने सुरेश को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। सुरेश ने अपना अल्ट्रासाउंड कराया और रिपोर्ट को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर के होश उड़ गए।

डॉक्टर बोला, तुम्हारी एक किडनी तो गायब है

डॉक्टर ने सुरेश को बताया कि तुम्हारी बाईं किडनी गायब है। यह सुनकर सुरेश के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने बताया कि मैंने करीब सात महीने पहले किडनी में स्टोन का ऑपरेशन कराया था। सुरेश का आरोप है कि अलीगढ़ के डॉक्टर ने उसकी किडनी निकाल ली है। उन्होंने कासगंज के अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। वहीं अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें अस्पताल में ऐसे कारनामे कई बार सामने आए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---