TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने बदले 22 आईपीएस, Noida और गाजियाबाद में हुआ फेरबदल, देखें सूची

IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Govt) की ओर से गुरुवार को प्रदेश में 22 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आदेश के मुताबिक 11 जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार मुजफ्फरनगर के एसपी विनित कुमार जायसवाल, इटावा के एसएसपी जय […]

IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Govt) की ओर से गुरुवार को प्रदेश में 22 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आदेश के मुताबिक 11 जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार मुजफ्फरनगर के एसपी विनित कुमार जायसवाल, इटावा के एसएसपी जय प्रकाश सिंह, मैनपुरी के एसपी कमलेश कुमार दीक्षित और कानपुर देहात की एसपी सुनीति को प्रतीक्षारत सूची में डाला गया है।

नोएडा के डीसीपी साहा को लखीमपुर खीरी भेजा

सूची के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में डीसीपी गणेश प्रसाद साहा को लखीमपुर का एसपी और लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर एसएसपी के पद पर भेजा गया है। एसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति को कानपुर देहात, दीपक भुकर को एसपी हापुड़ से डीसीपी प्रयागराज और सौरभ दीक्षित को प्रयागराज कमिश्नरेट से एसपी कासगंज और गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के डीसीपी अभिषेक वर्मा को हापुड़ का एसपी बनाया गया है। और पढ़िए –Joshimath Sinking: 12 दिन में 5.4 CM धंसा जोशीमठ, इसरो के रिमोट सेंटर से जारी तस्वीरों के बाद सूखे लोगों के हलक

गाजियाबाद के डीसीपी बने जालौन एसपी

संजय कुमार को यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन से इटावा का नया एसपी बनाया है। इराज राजा को डीसीपी गाजियाबाद से एसपी जालौन, आगरा कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी सत्यजीत कुमार गुप्ता को एसपी संत कबीरनगर, विनोद कुमार को उप सेनानायक 34वीं पीएसी वाराणसी से एसपी मैनपुरी, मेरठ एसपी ग्रामीण केशव कुमार को एसपी बलरामपुर, प्राची सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट से एसपी श्रावस्ती, सोनम कुमार को एसपी संत कबीर नगर से डीसीपी आगरा कमिश्नरेट और राजेश कुमार सक्सेना को एसपी बलरामपुर से 25वीं पीएसी रायबरेली में भेजा गया है। और पढ़िए –Rajasthan BJP : BJP नेशनल वर्किंग कमेटी की बैठक 16 से, चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

रवि कुमार होंगे गाजियाबाद के डीसीपी

हेमंत कुटियाल को पुलिस मुख्यालय से एसपी यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन, अरविंद कुमार मौर्य को एसपी श्रावस्ती से एसपी यातायात निदेशालय लखनऊ, अनिरुद्ध कुमार को एएसपी फतेहपुर से एसपी मेरठ ग्रामीण और जालौन के एसपी रवि कुमार को डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट बनाया गया है। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---