TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

बारात से लौट रही कार खाई में पलटने से 5 की मौत, हरदोई में बड़ा सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बारात से वापस लौट रही एक कार खाई में पलट गई, जिसमें चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। क्या है पूरा मामला, जानें।

hardoi road accident news
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बारात से वापस लौट रही एक कार खाई में पलट गई, जिसमें ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में 13 लोग सवार थे, जिसके कारण यह घटना हुई।

कैसे हुआ हादसा?

बारात से लौट रही कार का बैलेंस बिगड़ने से खाई में पलट गई, जिसमें चालक समेत 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस को सूचना दे दी गई है। बता दें, बारात पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीम से मझिला क्षेत्र के कुसमा गांव गई थी। बीती रात शादी के सारे कार्यक्रमों को खत्म करने के बाद आज सुबह वापस आते वक्त हादसा हो गया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

कार में सवार थे 13 लोग

7 सीट वाली कार में 13 लोग सवार थे, इसके साथ ही कार की स्पीड भी ज्यादा थी और वह अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें पाली निवासी कार चालक के साथ ही अन्य सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, अस्पताल में उपचार चल रहा है। ये भी पढ़ें-  मैनपुरी में महिला BJP नेता के बेटे के 100 अश्लील वीडियो वायरल, अखिलेश बोले-ये कैसा नारी सम्मान?


Topics:

---विज्ञापन---