TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

नोएडा के कांस्टेबल सौरभ कुमार को सिर में लगी गोली, आरोपी को पकड़ने गई टीम पर हुई थी फायरिंग

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में वांछित अपराधी कादिर को गिरफ्तार करने पहुंची नोएडा पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें एक सिपाही को गोली लग गई।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया। इस दौरान, पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को सिर में गोली लग गई। इसके बाद सौरभ को यशोदा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस एक वांछित अभियुक्त कादिर, जो नाहल का रहने वाला था, उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी।

हमले में सिपाही की मौत

सुरेन्द्र नाथ तिवारी, डीसीपी ग्रामीण, ने इस मामले में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि '25 मई को थाना मसूरी पर एक सूचना मिली कि थाना मसूरी के ग्राम नाहल में गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को गोली लग गई है, जिसे उसकी टीम ने यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया है। गांव वालों के इस हमले में 2 से 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हालांकि, सभी घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ये भी पढ़ें: गोंडा के बीजेपी नेता का महिला के साथ वीडियो वायरल, दी अजीब सफाई

आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, नाहल के रहने वाले वांछित अभियुक्त कादिर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची थी। उसी दौरान गांव वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान पथराव और फायरिंग भी हुई। इस फायरिंग में एक सिपाही की मौत हो गई। इसमें थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन द्वारा एक तहरीर दी गई है। थाना मसूरी पर तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में केस लिखा गया है, जिसमें आगे की कार्यवाही की जा रही है। ये भी पढ़ें: 50 हजार का इनामी अरशद उर्फ अशद कौन है? जिसे प्रयागराज में यूपी STF ने किया गिरफ्तार


Topics:

---विज्ञापन---