Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

समस्या के दो समाधान, भाग लो या ‘भाग’ लो… सीएम योगी ने अखिलेश की खाली कुर्सी देख कसा तंज, किए 5 बड़े हमले

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, अखिलेश यादव की कुर्सी खाली थी। इस पर योगी ने कहा कि चुनौती स्वीकार करो या फिर जैसे नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली है…भाग लो…। सीएम योगी के इस तंज पर विधाानसभा में […]

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, अखिलेश यादव की कुर्सी खाली थी। इस पर योगी ने कहा कि चुनौती स्वीकार करो या फिर जैसे नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली है...भाग लो...। सीएम योगी के इस तंज पर विधाानसभा में ठहाके गूंज पड़े। सीएम योगी ने कहा कि शिवपाल जी वरिष्ठ हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। चाहे वहां (सपा में) सम्मान न भी हो तो हम करते हैं। अब पढ़िए सीएम योगी के अखिलेश पर पांच बड़े वार...

हर समस्या के दो समाधान, भाग लो या भाग लो

सीएम योगी ने नेता विरोधी दल अखिलेश यादव की विधानसभा में गैर हाजिरी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कल नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे कि यूपी निचले पायदान पर है। ऐसा लग रहा था कि उन्हें खुशी हो रही है। हर समस्या के दो समाधान होते हैं, भाग लो या भाग लो...। नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है, वह भाग गए हैं। इतने बड़े प्रदेश के प्रति हक सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। और पढ़िएUmesh Pal Murder Case: अतीक अहमद ने SC से लगाई गुहार, बोला- मुझे UP की जेल में शिफ्ट नहीं किया जाए

मैं नोएडा जाकर भी वापस सत्ता में आया

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की कुर्सी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग कहते थे कि नोएडा कोई मुख्यमंत्री गया तो सत्ता में लौटता नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने भी मान लिया था कि अब नहीं आऊंगा। मैंने कहा था कि मैं वापस आऊंगा और आया भी।

वायरल फोटो को लेकर अखिलेश पर कसा तंज

प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरोपियों की फोटो कल से वायरल हो रही थी। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया का जमाना है। हाथ मिला रहे थे। पूरी कहानी बयां हो रही थी। पीछे पार्टी का सिंबल लगा था, लेकिन उससे भी पलट गए।

क्या राजू पाल की कोई जाति नहीं थी?

बार-बार अखिलेश यादव की तरफ से उठाई जा रही जातिगत जनगणना की मांग पर सीएम योगी ने कहा कि क्या राजू पाल की कोई जाति नहीं थी? जब राजूपाल की हत्या हुई, तब पेशेवर माफिया के संरक्षक कौन थे? सिपाही संदीप निषाद की कोई जाति नहीं थी? आप जाति की बात बार-बार करते हैं। हम विकास की बात करते हैं तो आप जाति की बात करते हैं। दलित-गरीब और कमजोरों के हक पर डकैती डालने का काम किया, अब जाति-जाति चिल्लाते हैं।

वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिया

सीएम योगी ने कहा कि पार्टी द्वारा जो वादे किए गए उसे निभाया। 130 संकल्प में से 110 संकल्पों के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई। इसके लिए 64 हजार 700 करोड़ राशि प्रस्तावित की है। पहले कई घोषणाएं होती थी पर पूरी नहीं होती थी। पिछली सरकारों में विकास बाधित होता था। सीएम योगी ने कहा कि ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) ने MSME को नया रूप दिया। पिछली सरकार ODOP तो नहीं दे पाई, लेकिन वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया जरूर दे दिया। यह भी पढ़ें: UP Assembly: सदन में अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- हम रामचरितमानस के खिलाफ नहीं, सिर्फ... और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---