TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

आगरा में बीजेपी विधायक के चाचा की पिटाई, निगम इंस्पेक्टर समेत 20 पर केस, सामने आया वीडियो

BJP leader relative beaten video: आगरा में बीजेपी विधायक के चाचा की पिटाई का वीडियो सामने आया है। मामले में विधायक के चाचा ने निगम इंस्पेक्टर समेत 20 लोगों पर मामला दर्ज कराया है। वहीं निगम इंस्पेक्टर ने भी चौकी में शिकायत दी है। लखनऊ से मानस श्रीवास्तव की रिपोर्ट...

बीजेपी विधायक के चाचा को पीटते निगम के कर्मचारी (Pic Credit-News24)
Agra BJP MLA uncle assault: उत्तर प्रदेश के आगरा में बीजेपी विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के चाचा की निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने 20 लोगों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने शाहगंज थाने में सेनेटरी इंस्पेक्टर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूरा मामला दुकान में प्लास्टिक के गिलास रखने से जुड़ा है। उधर मामला दर्ज होने के बाद निगम के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। [videopress 945X4Vjf] बीजेपी विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के चाचा की खेरिया मोड़ पर मिठाई की दुकान है। बुधवार को सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार विधायक के चाचा की दुकान पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्लास्टिक गिलास देखे। जिस पर इंस्पेक्टर ने एक हजार रुपये का चालान काटा। विधायक के चाचा ने कहा कि इंस्पेक्टर ने एक हजार का चालान काटकर 3000 रुपये ले लिए। विरोध करने पर उसे जमीन पर गिराकर पीटा। वहीं भाई और पत्नी के साथ अभद्रता की। ये भी पढ़ेंः अवैध धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा का हवाला से मिला कनेक्शन, विदेशी करेंसी में करता था लेन-देन

दोनों पक्षों ने पुलिस को दी शिकायत

इसके बाद दोनों पक्षों ने चौकी में शिकायत दी। निगम कर्मचारियों ने कहा कि हमारे साथ भी मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं इस मामले में पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि वीडियो में निगम के अधिकारी दुकानदार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वहीं बुलडोजर से दुकान का शटर तोड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं घटना के बाद निगम के कर्मचारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले में भी उन्होंने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने कहा कि जो वीडियो पुलिस के पास है वह बाद का वीडियो है। इससे पहले का वीडियो डिलीट कर दिया गया है। ये भी पढ़ेंः ओमान एंबेसी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र तो हरकत में आई खाकी, नोएडा में NRI के प्लॉट पर कब्जा


Topics:

---विज्ञापन---