Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

सास से पहले किसी और संग भागा था दामाद, अलीगढ़ केस में एक और बड़ा खुलासा

सास-दामाद केस में एक और नया खुलासा हुआ है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। पता चला है कि होने वाली सास को भगाने से पहले राहुल किसी और के साथ भी भाग चुका था।

Aligarh Saas Damad Case Latest Update
Aligarh Saas Damad Case Latest Update: अलीगढ़ सास-दामाद केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं जो लोगों को चौंका रहे हैं। अब इस केस में एक नया मोड़ आ गया है जिसमें पता चला है कि राहुल अपनी सास अनिता से पहले किसी और के साथ भी भागा था। इस बात को सुन आप बेशक चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है। वहीं अभी तक सास-दामाद का पता नहीं चला है कि वो हैं कहां? चलिए जान लेते हैं कि राहुल अनिता से पहले किसके साथ भागा था और क्या इस केस में कोई कार्रवाई हुई थी या नहीं?

अनिता से पहले भी किसी और के साथ भागा था राहुल

जान लें कि होने वाली सास से पहले राहुल एक अन्य महिला के साथ भाग चुका है। ये घटना करीब एक साल पहले की है, जब राहुल अपने पड़ोस के गांव में रहने वाली महिला के साथ भाग गया था। दोनों 2 महीने तक साथ रहे थे और फिर वापस आ गए थे। इस मामले में महिला के परिवार वालों ने शर्म की वजह से कोई शिकायत पुलिस में नहीं की। इस वजह से राहुल पर कोई आंच भी नहीं आई थी। यह भी पढ़ें: मुस्कान की पहली बेटी पर अब इस परिवार का दावा, बोले-हमारे साथ ही रहेगी पीहू

नहीं आया हरकतों से बाज

राहुल के बारे में जैसे ही ये पता चला तो सबसे पहले दिमाग में आया कि वो लड़का पहले से ही ऐसा है। एक साल पहले किसी और महिला के साथ भागा और एक साल बाद अपनी होने वाली सास के साथ ही इश्क लड़ा बैठा और घर से भाग गया, वो भी शादी से सिर्फ 8 दिन पहले। इस केस के बाद उस लड़की की जिंदगी में तो तूफान आ गया जिसकी शादी होने वाली थी। उसने न जाने क्या-क्या सपने देखे होंगे जिन पर मां ने ही पानी फेर दिया।

राहुल के दोस्त और जीजा बने मददगार

राहुल अपनी होने वाली सास अनिता जो उससे उम्र में डबल है के साथ भाग गया। अनिता अपनी बेटी के दहेज के पैसे और गहने लेकर प्रेमी दामाद के साथ नौ दो ग्यारह हो गई। इस केस में एक और खुलासा हुआ है कि राहुल की मदद उसके दोस्तों और जीजा ने की थी। ये वही जीजा है जिसने शिवानी से उसका रिश्ता पक्का करवाया था। यह भी पढ़ें: सास-दामाद को भगाने में किसने की मदद? अलीगढ़ केस में आया नया मोड़


Topics:

---विज्ञापन---