---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

इतई गोरी बहू कबुऊ नाए देखी… आगरा में चर्चा बनी इंग्लैंड की हैना और पलेंद्र की शादी, जानें क्या है Love Story

Agra News: मुहब्बत में इतनी ताकत होती है कि सात समंदर पार से भी महबूब खिंचा चला आता है। कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में देखने को मिला है। यहां के एक गांव में रहने वाले युवक की सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की रहने वाली एक लड़की से मुलाकात हुई। मुलाकात प्यार […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Nov 8, 2022 14:14

Agra News: मुहब्बत में इतनी ताकत होती है कि सात समंदर पार से भी महबूब खिंचा चला आता है। कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में देखने को मिला है। यहां के एक गांव में रहने वाले युवक की सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की रहने वाली एक लड़की से मुलाकात हुई।

मुलाकात प्यार में बदली तो शादी का फैसला हुआ। अब सोमवार को युवक के गांव में हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधान से दोनों की शादी कराई गई है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर मिले थे दोनों

जानकारी के मुताबिक आगरा जिले के बमरौली कटारा कस्बे में पलेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी सेल्स मैनेजर हैं। उन्होनें बताया कि कोविड के समय में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पॉडकास्ट शुरू किया था।

इसी के दौरान उनकी मुलाकात इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहने वाली 26 वर्षीय हैना से हुई। हैना नहीं नर्स के तौर पर काम करती हैं। ईमेल और टेलीग्राम का आदान-प्रदान हुआ। दोनों में बातें शुरू हो गईं। कुछ दिनों इसी तरह से संपर्क में रहे।

---विज्ञापन---

काफी दिनों तक दोनों ने एक-दूसरे को जाना

दोनों ने एक दूसरे की संस्कृति और पसंद-नापसंद के बारे में जाना। पलेंद्र ने बताया कि धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। प्यार जब परवान चढ़ा तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया। सोमवार को बमरौली कटारा में पलेंद्र के घर पर दोनों ने सात फेरे लिए।

वहीं पलेंद्र की विदेशी दुल्हनिया को देखने के लिए गांव वालों का तांता लग गया। हैना ने बताया कि मैं भारतीय संस्कृति में ढलने की पूरी कोशिश करूंगी। इतना ही नहीं हैना ने हिंदी भाषा सीखने का भी प्रण लिया है।

पहले भी हुई हैं ऐसी शादियां

बता दें कि आगरा में कई ऐसी विदेशी महिलाएं हैं, जिन्होंने यहां के युवकों के साथ शादी की है। कई महिलाएं तो काफी उम्र की भी हो चुकी हैं। वहीं दो महीने पहले भी आगरा में एक शादी हुई थी।

बताया गया है कि आगरा की रहने वाली एक युवती काफी समय से फ्रांस में रह रही थी। वह फ्रांसिसी मूल के अपने मंगेतर के साथ आगरा में आई और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की और वापस फ्रांस चले गए। इसके अलावा कई विदेशी प्रेमी जुगल भी यहां आकर शादी करते हैं।

First published on: Nov 08, 2022 02:14 PM

संबंधित खबरें