TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पान की तलब ने पहुंचाया जेल, दुकान पर भीड़ देख हवा में दागीं 5 गोलियां, आगरा पुलिस ने दबोचा

Uttar Pradesh News: आगरा में एक शख्स को पान नहीं मिला तो उसने पिस्तौल निकाल ली। उसकी यह हीरोपंती उसी पर भारी पड़ गई। पुलिस ने रंगबाजी दिखाने वाले इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

Uttar Pradesh News: आगरा से फुल रंगबाजी का एक मामला सामने आया है, जहां पर एक शुभम भार्गव नाम के एक शख्स को पान की तलब हुई। इस दौरान वह पान की दुकान की तरफ गया, जहां पर पहले से काफी भीड़ थी। वह दूसरी दुकान पर गया जिस पर भी कई ग्राहक पहले से खड़े थे। ये देखकर भार्गव का माथा ठनक गया, और अपनी कमर से पिस्तौल निकाल फायर कर दिया, जिससे हर तरफ अफरातफरी मच गई। इसके बाद उसने फुल टशन में पान खाया।

रंगबाज ने गजब कांड

उत्तर प्रदेश कई मामलों में सुर्खियों में रहता है। प्रदेश के शहर आगरा से एक मामला सामने आया है जो दिल्ली गेट के पास का बताया जा रहा है। जहां पर शुभम भार्गव नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर के पान खाने की तलब ने उसको मुश्किल में डाल दिया। जानकारी के मुताबिक, शुभम भार्गव को पान खाना था जिसके लिए वह एक दुकान पर गया। वहां पर उसने देखा कि पहले से ही काफी लोगों की भीड़ पान लेने के लिए खड़ी है। इसके बाद उसने दूसरी दुकान का रुख किया। वहां भी पहले से कई ग्राहक लाइन में थे। भार्गव को पान की तलब लगी थी जिसकी वजह से इतना इंतजार नहीं कर सका और कांड कर डाला। ये भी पढ़ें: ‘किसी और से संबंध…’, ग्रेटर नोएडा में बर्थडे पार्टी में युवक की हत्या, बीचबचाव को आया था

रंगबाजी में चलाई गोलियां

शुभम भार्गव ने भीड़ को कम करने के लिए कमर में लगी पिस्तौल निकाली और लगातार 5 फायर कर दिए। फायरिंग के बाद लोग डर के पीछे हट गए। दुकान से ग्राहकों के साथ दुकानदार भी छिप गया। इसके बाद भार्गव ने खुद भार्गव ने खुद से पान बनाया और इत्मीनान से खाकर निकल गया। फायरिंग के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस ने शुभम भार्गव के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने पांच खोखे बरामद किए हैं और पिस्टल भी बरामद हो गई है। जानकारी के मुताबिक, भार्गव आगरा का मशहूर रंगबाज शख्स कहा जाता है। ये भी पढ़ें: प्रेम जाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर किया रेप… कानपुर ACP के खिलाफ IIT की छात्रा ने दर्ज करवाई FIR


Topics: