Teenager Boy Harassment : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला पर आरोप लगा है कि वह नाबालिग लड़के के साथ जबरन जिस्मानी रिश्ते बना रही है। एक-दो नहीं, बल्कि लगातार पिछले तीन वर्ष से इस किशोर का शोषण हो रहा है। इस महिला ने लड़के को परिवार से अलग कर दिया है और अपने साथ रखकर 3 साल से जिस्मानी संबंध बना रही है। अब जाकर कोर्ट के आदेश पर स्थानीय पुलिस जांच के लिए मजबूर हुई है।
रिश्ते में भाभी लगती है महिला
शोषण का यह पूरा मामला अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। आरोप है कि एक दलित महिला ने एक नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए हैं। कहा जा रहा है कि यह महिला पिछले तीन सालों से अवैध संबंध बना रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला रिश्ते में इस नाबालिग की ‘भाभी’ लगती है।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नहीं दिया ध्यान
परिजनों का कहना है कि उन्होंने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की तो ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद अब पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है। परिजनों का कहना है कि पुलिस पहले ही कार्रवाई करती तो किशोर का इतना शोषण नहीं होता।
धार्मिक पहचान छिपाकर महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने वालों की खैर नहीं, नया कानून लाई मोदी सरकार
आरोपी महिला दलित समुदाय की बताई जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह दलित महिला किसी मामले में फंसाने की धमकी देकर नाबालिग से संबंध बना रही है। वहीं, पीड़ित परिवार अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखता था।
नाबालिग को फंसा बनाए संबंध
परिवार का कहना है कि महिला उम्र में नाबालिग से काफी बड़ी है। उसने शुरुआत में बहला-फुसला कर दोस्ती की फिर जिस्मानी रिश्ते बनाने लगी। परिवार का यह भी कहना है कि पड़ोस की दलित महिला अपनी बातों में बहला-फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ ले गई। इसके बाद वापस ही नहीं आने दिया।
महिला के इशारे पर 3 साल तक किशोर का शारीरिक शोषण होता रहा, इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने इसका विरोध किया। उधर, परिजनों के विरोध करने पर दलित महिला पूरे परिवार को मुकदमे में फंसा देने की धमकी देती रही।